‘पढ़ई तुंहर द्वार’ के अंतर्गत मा.शा. कटरा के शिक्षक द्वारा लिया जा रहा है ऑनलाइन क्लास।
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-रिपोर्टर-गणेश यादव, गौरला-पेंड्रा- मरवाही
मरवाही – छतीसगढ़ शासन की स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पढाने हेतु ‘पढ़ई तुंहर द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके क्रियान्वयन हेतु मा.शा. कटरा, संकुल बेलझिरिया के शिक्षक श्री हर नारायण साहू द्वारा सिस्को वेबेक्स मीटिंग्स एप्प के माध्यम से ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है, जिसमें पहले दिन बच्चो को कक्षा आठवीं की वर्ग एवं घन टॉपिक को पढ़ाया गया तथा दूसरे दिन कक्षा छठवीं की वृत्त टॉपिक को पढ़ाया गया। शासन की इस मुख्य कार्यक्रम का लाभ प्रत्येक बच्चों तक पहुचे उसके लिए विशेष प्रयास शिक्षकों के द्वारा भी किया जा रहा है। बच्चे एवं पालक भी अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं ताकि उनके बच्चे पढ़ाई में पिछड़ ना जाएं। इस कार्यक्रम हेतु मरवाही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिलीप पटेल द्वारा मार्गदर्शन एवं निर्देश भी समय समय पर जारी किया जाता है। बेलझिरिया संकुल के शैक्षिक समन्वयक श्री दिलीप राय द्वारा भी मार्गदर्शन किया जा रहा है। संकुल के वरिष्ठ शिक्षक तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री कमाल खान द्वारा भी शिक्षको के इस कार्य के लिए सराहना किया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100