Uncategorized

Unlock–1: लार्ड डाउन अब देश में लागू होगा अनलॉक-1 केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

 गरियाबंदसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अनलॉक–1: लार्ड डाउन अब देश में लागू होगा अनलॉक-1 केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

रायपुर केंद्र सरकार अब लॉक डाउन -4 के बाद अनलॉक-1 लागू करने की घोषणा की है केंद्र सरकार ने इनकी गाइडलाइन भी जारी कर दी है अनलॉक-1
8 जून से लागू होगा

केंद्र सरकार ने ऑनलाइन-1 गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को नई तरह की सुविधाएं देने की भी घोषणा की है सबसे बड़ी सुविधा लोगों को यह दी जा रही है की अब कोई भी व्यक्ति पहले की तरह देश के किसी भी हिस्से में आजा सकेगा इसके अलावा लोगों की सबसे बड़ी मांग धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोलने का निर्णय लिया गया है हालांकि इसके लिए नियम शर्ते भी लागू की गई है

इसके अलावा होटल रेस्टोरेंट माल भी 8 जून से चालू होंगे अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 3 फेज में होगा स्कूल खोलने का अधिकार राज्य सरकार को दिया गया है दिया गया है जुलाई में स्कूल खुल सकते हैं जिम स्विमिंग पुल पर 3 फेस में फैसला लेने की बात कही गई है।

इसके अलावा कन्टेनमेट जान बनाने कीजान बनाने की जिम्मेदारी जिला दण्डाधिकारी को सौपी गई है रात 9:00 बजे से सुबह5:बजे तक कफ्यु रहेगा, इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर पान और गुटखा खाना थूकना और शराब पीना दण्डनीय अपराध होगा
रिपोर्टर। भूपेंद्र गोस्वामी

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button