शहर की यातायात व्यवस्था और समस्या के लिए जारी किया गया वाट्सअप नंबर का मिल रहा है अच्छा प्रतिसाद, लोग दे रहे है सुझाव

भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक, गुरजीत सिंह, यातायात के नेतृत्व में शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए यातायात वाट्सअप नंबर जारी किया गया था जिसमें शहर के आम नागरिकों द्वारा यातायात संबंधी शिकायत/सुझाव भेजा जा रहा है जिसको यातायात पुलिस द्वारा तत्काल निराकरण कर यातायात व्यवस्था सुदृण बनाई जा रही है यातायात पुलिस के इस वाट्सअप नंबर में आम नागरिकों द्वारा ऐसे भी शिकायत आती है जो अन्य विभागों से संबंधित जैसे नगर निगम, खाद्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अन्य विभाग से होती है। जिसे यातायात पुलिस द्वारा संबंधित विभाग को पत्र एवं अन्य माध्यम से शिकायत संबंधी सूचना दी जा रही है एवं जरूरत पडने पर संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाती है जैसे-दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण, सड़को से मवेशी हटाना इस प्रकार की कार्यवाही यातायात पुलिस द्वारा संबंधित विभाग के साथ मिलकर की जा रही है। हाल ही में सेक्टर-07 निवासी वेंकट राव के द्वारा स्टंट बाईकर्स के विरूद्ध शिकायत किया गया था इन पर यातायात पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीक से कार्यवाही की गई।
शहर के आम नागरिक योगेन्द्र नाथ साहू (कोहका) द्वारा सुपेला चौक की सर्विस रोड की समस्या वाट्सअप के माध्यम से भेजी गई थी जिसका समाधान कर वहां लगने वाले ठेला एवं समस्त दुकानदारों को व्यवस्थित लगाने का निर्देश दिये गया एवं ऑटो चालकों पर कार्यवाही की गई। ऐसे ही पावर हाउस जवाहर मार्केट के सर्विस रोड की आये वाट्सअप समस्या पर निरीक्षक भारती मरकाम द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग 02 के साथ मिलकर ऑटो चालको पर कार्यवाही की गई एवं ठेलो को व्यवस्थित एक किनारे लगाने का निर्देश दिया इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा वाट्सअप एवं मोबाईल के माध्यम से लोगो की समस्या का तत्काल समाधान किया जा रहा है यातायात पुलिस की आम नागरिको से यह अपील है कि वाट्सअप नंबर का अधिक से अधिक उपयोग कर सड़क की व्यवस्था पर प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी दें जिससे आपके शहर यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके।