छत्तीसगढ़

दो कांग्रेसी पार्षद ने पीआईसी के पद से दिया स्तीफा देखिए रिपोर्ट..


सबका संदेश न्यूज़ कवर्धा :-
पांडातराई नगर पंचायत चुनाव के समय टिकट विरतण के समय से वरिष्ठ कांग्रेसियों में जमकर नाराजगी थी व अब भी उभरकर सामने आ रही है। यही कारण है कि सत्ता में रहते हुए पांडातराई नगर पंचायत के दो पार्षदों ने पीआईसी पद इस्तीफा दे दिया है। इससे लॉक डाउन में भी पांडातराई में राजनीति गरमा गई है।चुनाव के दौरान टिकिट वितरण के दौरान पंडरिया विधायक व कांग्रेस जिला अध्यक्ष आमने सामने हुए थे। चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह में भी नाराजगी के कारण कुछ पार्षद शामिल नहीं हुए थे उसी समय से वरिष्ठ कांग्रेसियों में जमकर नाराजगी थी। इसी के चलते नगर पंचायत पांडातराई के सभापति सविता पाटस्कर व जसबीर सीटू सलूजा ने नगर पंचायत सीएमओ को इस्तीफा दे दिया है। इससे शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। इस प्रकार दो सदस्यों के इस्तीफा देने से नगर पंचायत की स्थाई समिति भंग हो गई है।

Related Articles

Back to top button