पटना: बिहार BJP कोरोना संकट में करेगी विधानसभा सम्मेलन, 6 जून से होगा आगाज|Bihar BJP to hold assembly conference in Corona crisis nodtg | patna – News in Hindi
बिहार BJP कोरोना संकट में करेगी विधानसभा सम्मेलन (फाइल फोटो)
बिहार बीजेपी ने इसके लिए आईटी सेल (IT Cell) का एक वार रूम भी बनाया है. इसमें बीजेपी के आईटी सेल के एक्सपर्ट लगातार काम कर रहे हैं. बीजेपी आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनन कृष्ण ने बताया कि अब तक एक साथ 1000 लोगों की वर्चुअल रैली संभव हो पाई है.
बीजेपी 6 जून से शुरू करेगी सम्मेलन
बिहार बीजेपी इस कोरोना वायरस में भी अपने चुनावी अभियान को तेज करने में लगी है. अब बीजेपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में रैली और सम्मेलन करने वाली है. 6 जून से 23 जून तक बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लोगों तक अपना संदेश पहुंचाएगी. बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्चुअल रैली के प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया इस दरमियान बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र में लोगो के सामने वर्चुअल रैली करेगी. इसके अलावा हर कुछ जगहों के बाद एलईडी डिस्प्ले लगाकर नेताओं का भाषण भी सुनाया जाएगा. इसमें मात्र 50 लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठेंगे. बीजेपी पूरे विधानसभा सम्मेलन में पीएम पैकेज का प्रचार करेगी.लोगो को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा.
बीजेपी ने बनाया आईटी वार रूमबिहार बीजेपी ने इसके लिए आईटी सेल का एक वार रूम भी बनाया है. इसमें बीजेपी के आईटी सेल के एक्सपर्ट लगातार काम कर रहे हैं. बीजेपी आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनन कृष्ण ने बताया कि अब तक एक साथ 1000 लोगों की वर्चुअल रैली संभव हो पाई हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ाई जाएगी.
कांग्रेस ने उठाया सवाल, जनता के सामने नहीं जा सकती बीजेपी
बीजेपी की तैयारी से बाकी पार्टियां सकते में हैंं. बिहार कांग्रेस के नेता प्रेमचन्द्र मिश्रा कहते हैं कि पिछले 15 सालों से बिहार में बीजेपी सत्ता में है, लेकिन उपलब्धि के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है. यह जनता के बीच में जाएंगे तो इनको जवाब देना पड़ेगा. इन्होंने कोरोना संकट के दौरान भी बिहार की जनता को अकेले छोड़ दिया है. ऐसे में यह वन वे कम्युनिकेशन करके ही अपनी बातों को रख सकते हैं. जनता से संवाद करने की हिम्मत नहीं है.
बीजेपी अपने डिजिटल प्लेटफार्म को मजबूत कर रही है
कोरोना संकट में ही अब सभी काम को करना होगा. इसके मुताबिक बीजेपी ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. डिजिटल प्लेटफार्म पर बीजेपी काफी मजबूत है तो अपने तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी है. बाकी पार्टियां बीजेपी को काउंटर करने में लगी हैंं, लेकिन बीजेपी अपनी मस्त चाल में चल रही है.
ये भी पढ़ें: Lockdown: बिहार से 1 जून से पटरी पर दौड़ेंगी ये 22 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 30, 2020, 5:54 PM IST