Uncategorized

नरेन्द्र कुमार नागेश ने बताया कि खरीफ फसल की तैयारी के संबंध में कृषि विभाग द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली गई है

जिले में खरीफ की तैयारी शुरू : अब तक 7932 क्विंटल धान बीज का वितरण
उत्तर बस्तर कांकेर 30 मई 2020

जिले में खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर दी गई है। बोने के लिए प्रमाणित धान बीज और फसलों के लिए उर्वरकों का भण्डारण किया जा रहा है, साथ ही खाद का उठाव भी शुरू हो चुका है। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान द्वारा कृृषि, उद्यानिकी, पशु पालन एवं मछली पालन विभाग के अधिकारियों की प्रति सप्ताह बैठक लेकर खाद, बीज के भण्डारण, वितरण एवं खरीफ फसल की तैयारी तथा कृषकों की समस्याओं के निराकरण संबंधी मार्गदर्शन दिया जा रहा है।।सबका संदेश न्यूज़।।

कृषि विभाग के उप संचालक नरेन्द्र कुमार नागेश ने बताया कि खरीफ फसल की तैयारी के संबंध में कृषि विभाग द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली गई है। कृषकों को कृषि संबंधित गतिविधियों को संचालित करने में किसी प्रकार की समस्या न हो एवं खरीफ की तैयारी के लिए सही समय पर किसानों को बीज एवं उर्वरक की व्यवस्था सुनिश्चित हो, इसके लिए सहकारी समितियों में खाद एवं बीज का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में किया गया है तथा वितरण का कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है। कृषि संबंधी गतिविधियों में छूट मिलने के कारण जिले में लॉकडाउन की अवधि में भी कृषकों द्वारा कृषि संबंधी कार्य समय पर किया जा रहा है। जिले के 35 सहकारी समितियों के माध्यम से 12988 क्विंटल धान बीज का भण्डारण तथा 4911 क्विंटल धान बीज का वितरण किया गया है। इसी प्रकार जिले में स्थित निजी विक्रय केन्द्रों में 14225 क्विंटल धान बीज का भण्डारण तथा 3021 क्विंटल धान बीज का वितरण किया गया है। जिले में खरीफ फसलों के लिए उर्वरकों का भण्डारण और वितरण भी शुरू हो गया है। सहकारी समितियों में यूरिया, डीएपी., पोटाश, इफको एवं सुपरफॉस्फेट इत्यादि उर्वरकों का 14938 टन भण्डारण तथा 8653 टन वितरण किया गया है। कृषि विभाग के उप संचालक श्री नागेश ने जिले किसानों को अपील की है कि अपनी पसंद के अनुसार धान बीज तथा उर्वरक का अग्रिम उठाव शीघ्रता से करें।
खेत के मेड़ो में दलहन, तिलहन एवं गौठान ग्रामों में अधिक से अधिक संख्या में बीजोत्पादन कार्यक्रम में कृषकों को जोड़ने के लिए कृृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा कृषकों की खाद बीज की उपलब्धता तथा कृृृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण के लिये उप संचालक कृषि कार्यालय में हेल्प लाइन प्रारंभ किया गया है, जिले के कृषक कृषि संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्प लाईन नंम्बर -07868 -241661 में संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री के.एल. चौहान द्वारा दिए गये निर्देशानुसार जिले में टिड्डी दल के संभावित प्रकोप को देखते हुए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर निगरानी दल का गठन किया गया है, जो लगातार सीमावर्ती क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के माध्यमों से कृषकों को टिड्डी से बचाव के संबंध मेें जानकारी भी दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button