Uncategorized

जिले के नवपदस्थ कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

जिले के नवपदस्थ कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षणसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कोविड-19 के रोकथाम और नियंत्रण के उपायों के तहत अब तक की तैयारियों का जाजया लिया

कवर्धा,। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में कोविड-19 के रोकथाम और नियंत्रण के उपायों के तहत अब तक की तैयारियों का जाजया लिया तथा चिकित्सको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री जेके ध्रुव ने अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम तथा उनके बचाब के उपायों तहत की गई तैयारी की विस्तृत जानकारी दी।

कलेक्टर श्री शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के आईशोलेशन वार्ड, लेबर वार्ड, मेल वार्ड, एस एन सी यू, आयुर्वेद विभाग सहित पूरे अभी वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ कोरोना के लिए स्टेट से मिले मार्गदर्शिका का कड़ाई से पालन करने व बायोमीडिक्ल वेस्ट मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिए। कलेक्टर ने भर्ती मरीजों के बीच डिस्टेंस रखने व उनके परिजनों से भी इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। नवपदस्थ कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सेस व अन्य स्टाफ से परिचय भी लिया। निरीक्षण के अवसर पर कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर श्री जेके ध्रुव, एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ सलिल मिश्रा, डॉ एसआर चुरेंद्र, डॉ सुदेश तिवारी, डॉ आदेश कुमार बागड़े, डॉ गौरव परिहार समेत जिला अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button