स्माइली फाउंडेशन ने कोरोना जैसे भयानक महामारी को बढ़ते देख एक प्रयास किया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
स्माइली फाउंडेशन ने कोरोना जैसे भयानक महामारी को बढ़ते देख एक प्रयास किया है कि अब कोरोना कवर्धा में दस्तक दे चुका है और मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही जिससे स्माइली फाउन्डेशन जागरूकता अभियान चलाकर सोसियल मीडिया में लोगो को जागरूक कर रही है। जिसमे बताया जा रहा है 1. समाजिक दूरी बहुत जरूरी 2. घर पर रहें सुरक्षित रहे 3. बिना काम के बाहर न निकले 4. जीतेगा भारत हारेगा कोरोना 5 गो कोरोना गो। का पोस्टर लेकर सोसियल मीडिया फेसबुक वाट्सप के माध्यम से लोगो को आगाह कर रहें है, जिसमे प्रमुख रूप से महिलाओं ने अपनी रुचि दिखाई जिसमे समाजसेवी श्रीमती नीरज रामकुमार सूर्यवंशी , श्रीमती निधि बसन्त कुर्रे, श्रीमती श्वेता सत्या राठौर ,कु दिव्या कुर्रे , कु विधि कुर्रे, श्रीमती लता राधेश्याम राय, श्रीमती वर्षा रामसिंग रात्रे श्रीमती सुनीता गिरीश साहू ने कोरोना के लिए जागरूकता अभियान में अपना योगदान दिये। स्माइली फाउंडेशन के सरक्षक श्री अहसास विकास कुर्रे और श्री एस एन राठौर ने बताया कि हमारी संस्था स्माइली फाउंडेशन समाजिक जागरूकता अभियान और समाजिक सहयोग के लिए हमेसा ततपर है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100