कोंडागाँव पुलिस: सोडियम बाईकार्बोमेट से भरे ट्रक मेें मिला 6लाख का गांजा, आरोपी गिरफ्तार
सबका संदेश/कोंडागाँव, 30 मई 2020- कोंडागाँव जिला से होकर अवैध गांजा परिवहन पर निगरानी एवं रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव भापुसे जिला कोण्डागांव द्वारा लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिनांक 28.05.2020 को केशकाल घाटी मोड़ क्रमांक 06 मेन रोड़ पर चेक पोस्ट लगाकर केशकाल पुलिस द्वारा वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जगदलपुर तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक यूपी-95 टी-3528 को रोक कर वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम बिजेन्द्र वर्मा पिता नारायण वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी रक्कस टैंक कृष्णा नगर सागरताल रोड़ दानी बाबा का मंदिर के पास ग्वालियर थाना मलगड़ा (मप्र.) का होना बताया। सन्देह होने पर ट्रक की तलाशी लेने पर सोडियम बाईकार्बोमेट से भरे 600 बोरी के बीच 11 प्लास्टिक बोरी में 12 पैकेट सेलोटेप एवं पन्नी में लपेटकर संदिग्ध पदार्थ छुपा कर रखा होना पाया गया। जिसे चेक करने पर कुल 123 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया की अवैध गांजा को उड़िसा से खरीदकर बिक्री हेतु जिला धौलपुर राजस्थान ले जा रहा था। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रूपये है, जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर, आरोपी बिजेन्द्र वर्मा पिता द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से उसके विरूद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 59/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण पुलिस विवेचना में लंबित है, गांजा तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेन्द्र दर्रो उपनिरीक्षक जितेन्द्र नन्दे सउनि लोकेश नाग प्रआर ओमप्रकाश नरेटी, संजय बिसेन, ईश्वर नेताम, महेन्द्र नेताम, लिलेश ध्रुव, आजु राम का विशेष योगदान रहा।
http://sabkasandesh.com/archives/54608
http://sabkasandesh.com/archives/54605
http://sabkasandesh.com/archives/54597
http://sabkasandesh.com/archives/54378