तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में बढ़ गए अपराध, बिहार पुलिस ने तथ्यों के साथ दिया ये जवाब bihar police-headquarter dismissed-rjd-leader-tejashwi-yadav-allegations-brak brvj | patna – News in Hindi
बिहार पुलिस ने तेजस्वी के आरोपों का खारिज किया
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)ने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इसमें सुधार लाने के लिये राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan)से हस्तक्षेप करने की अपील भी की थी.
हाल के वर्षों में SCST ACT के तहत काफी मामले राज्य के अलग अलग जिले में स्थापित SCST थानों में दर्ज की गई है प्राथमिकता के आधार पर ट्रायल की गई है चार्जशीट हुआ है इधर ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस पूर्ण रूप से पेशेवर तरीके से ही काम करती है किसी भी परिस्थिति में हम लोग किसी के दबाब में काम नही करते. बिहार पुलिस के ऊपर लगाए गए तमाम आरोप बेबुनियाद निराधार है.
इस दौरान ADG CID विनय कुमार ने वर्ष 2005 और 2019 के आपराधिक डाटा की भी एक एक कर तुलना करते हुए वस्तुस्थिति को रखा. उन्होंने बताया बिहार में अपराध के ग्राफ में लगातार गिरावट आई है.. अपराध दर यानि हत्या के मामले में प्रति एक लाख जनसंख्या के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर 2017 में 2.7 के साथ नौवें स्थान पर था. वर्ष 2018 में 2.5 अपराध दर के साथ राज्य का स्थान 11 है.
वर्ष 2019 से अप्रैल के दौरान घटित 947 कांड की तुलना में जनवरी से अप्रैल 2020 के दौरान 878 कांड प्रतिवेदित हुए हैं. इसमें लगभग 9 फ़ीसदी की कमी आई है. पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में बिहार में बलात्कार के मामलों में कमी आई है. वर्ष 2018 में कुल 1475 कांड प्रतिवेदित हुए जबकि 2019 में 1450 कांड दर्ज हुए हैं..वर्ष 2019 के जनवरी से अप्रैल के दौरान राज्य में रेप के 121 कांड प्रतिवेदन हुए हैं जबकि इसी अवधि में वर्ष 2020 के दौरान मात्र 86 कांड प्रतिवेदित हुए हैं यानी कि 29% की कमी आई है. इस मामले में वर्ष 2020 के दौरान जनवरी में 37 और फरवरी में 35 यानि कुल 72 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा सजायाफ्ता किया गया है.
इतना ही नही इन्होंने यहां तक कहा कि वर्ष 2005 के दौरान फिरौती हेतु अपहरण के 251 कांड दर्ज हुए थे. जबकि वर्ष 2019 के दौरान सिर्फ 43 कांड दर्ज हुए हैं. 2020 के जनवरी से मार्च के दौरान फिरौती हेतु अपहरण के सभी 9 कांडों का उद्भेदन कर 9 अपहृतों की बरामदगी की गई है तथा 29 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सूबे के राजपाल फागू चौहान से मिले थे और उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा था. तेजस्वी ने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इसमें सुधार लाने के लिये राज्यपाल फागू चौहान से हस्तक्षेप करने की अपील भी की थी.
ये भी पढ़ें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 29, 2020, 9:13 AM IST