कोरोना के बीच बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा करा रहे है लाखो के विकास कार्य*

*कोरोना के बीच बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा करा रहे है लाखो के विकास कार्यसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देव यादव की रिपोर्ट
विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां ज्यादार जनतिनिधि अपने आप को सुरक्षित करने में लगे हुये है वही बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी कोरोना वारियर्स बनकर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की सेवा में तत्त्पर है बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी अपने जीवन का जोखिम लेकर प्रतिदिन लोगो की समस्याओ को उनके बीच पहुँचकर समझकर उसका हल निकालने मे लगे हुये है,इसी क्रम में आज विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ग्राम पँचायत गांगपुर (ब) के आश्रित ग्राम बहुनवागाँव पहुँचे तथा लोगो से उनकी समस्याये जानी और स्थल से ही अधिकारियो को उन समस्याओं को हल करने हेतु निर्देशित किया इस दौरान विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने
अनुसूचित जाति प्राधिकरण से स्वीकृत किये गए सीमेन्ट सड़क निर्माण कार्य लागत दो लाख पच्चास हजार रुपये एवं चौदवे वित्त आयोग से निर्मित सीमेंट सड़क दो लाख पच्चास हजार रुपये का भूमि पूजन किया तथा अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण से 05 लाख रुपये के माध्यम से बनाये गए कबीर सामुदायिक भवन का विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने अवलोकन किया विधायक अपने भ्रमण के दौरान ग्राम गांगपुर पहुचकर गली सीमेंटीकरण तीन लाख रुपये तथा मनरेगा से होने वाले
गहरीकरण नौ लाख,छियालिस हाजर रुपये के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया,साथ ही गांगपुर में गौठान में नए बोर खनन का भूमि पूजन किया,इस दौरान विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने बहुनवांगाँव एव गांगपुर में सेनेटाईजर का ग्रामीणों एव मजदूरों को वितरण किया इस दौरान लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,प्रज्ञा निर्वाणी सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पँचायत बेमेतरा, श्रीमति भोजेश्वरी राजा वर्मा सरपंच,प्रहलाद वर्मा उपसरपंच सहित ग्रामवासी उपस्तिथ रहे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100