सूरजपुर के पांचवे कलेक्टर के रूप में श्री रणबीर शर्मा ने किया पदभार ग्रहण

सूरजपुर के पांचवे कलेक्टर के रूप में श्री रणबीर शर्मा ने किया पदभार ग्रहण
सूरजपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
सूरजपुर जिले में नये कलेक्टर आई0ए0एस0 श्री रणबीर शर्मा ने आज पांचवे कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2012 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी श्री रणबीर शर्मा इसके पूर्व रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाए तथा अतिरिक्त प्रभार उप सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर कार्यरत् थे। सचिव सामान्य प्रषासन छत्तीसगढ़ के आदेश के तहत् स्थानांतरित होकर सूरजपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सोनी का स्थानांतरण, दंतेवाड़ा किया गया है जिन्होनें 27 मई 2020 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रभार सौंपते हुए सूरजपुर से दंतेवाड़ा पदभार करने गए हैं। इसी क्रम में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर श्री अष्वनी देवांगन द्वारा पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सोनी के दायित्वों की जिम्मेदारी कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा को दी गई। इस दौरान जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नवीन कलेक्टर का स्वागत किया एवं शुभकामनाए दी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100