दाती महाराज को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, चंद घंटों में जमानत पर रिहा | Delhi Police arrested Dati Maharaj, released on bail within hours | delhi-ncr – News in Hindi
लॉकडाउन उल्लंघन मामले में दाती महाराज गिरफ्तार (फ़ाइल तस्वीर)
जिन धाराओ में पुलिस ने मामला दर्ज किया था वो जमानती धाराएं हैं इसलिए पुलिस ने दाती महाराज को गिरफ्तार करके जमानत पर रिहा कर दिया है. DCP साउथ अतुल ठाकुर के मुताबिक 23 मई को दाती महाराज के खिलाफ IPC व महामारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
Daati Maharaj granted bail after being arrested today in connection with the opening of Shani Dham temple in Mehrauli amid #LockDown. He was arrested under sections 188 & 34 of the IPC, 54B of DDMA Act, & Section 3 of Epidemic Diseases Act: Atul Thakur, DCP (South Delhi)
— ANI (@ANI) May 27, 2020
चुंकि जिन धाराओ में पुलिस ने मामला दर्ज किया था वो जमानती धाराएं हैं इसलिए पुलिस ने दाती महाराज को गिरफ्तार करके जमानत पर रिहा कर दिया है. DCP साउथ अतुल ठाकुर के मुताबिक 23 मई को दाती महाराज के खिलाफ IPC व महामारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्हें आज साउथ दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है लेकिन मामले की जांच जारी है. बता दें कि दाती महाराज पर आरोप है कि मेहरौली के शनिधाम मंदिर में 22 मई को ‘शनि जयंती’ के मौके पर उन्होंने पूजा ज ने करवाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस पूजा के वीडियो में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को देखा जा सकता है जिनमें से बहुतों के चेहरों पर मास्क भी नहीं था. दिल्ली पुलिस ने वीडियो के आधार पर दाती महाराज को प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए लॉकडाउन के उल्लंघन में केस दर्ज करके गिरफ्तार किया. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. ये भी पढ़ें- COVID-19: दिल्ली के कोरोना वारियर्स को सीएम केजरीवाल का सलाम, शेयर करेंगे इन Heroes की कहानियां
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 28, 2020, 12:23 AM IST