छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टिड्डी दल की आशंका को देखते हुए नियंत्रण कक्ष स्थापित

दुर्ग। टिड्डी दल के जिले में प्रवेश की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तर पर टिड्डी दल की निगरानी एवं नियंत्रण उपाय के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है। यह दल नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में अन्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। नियंत्रण कक्ष की कार्य अवधि कार्यालयीन समय प्रात: 10:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक होगी। समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अपने विकासखण्ड के मैदानी अधिकारियों के सतत् संपर्क में रहेंगे एवं टिड्डी दल की जानकारी प्रतिदिन ई-मेल, दूरभाष या डाक के माध्यम से नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एस.के. कोर्राम, सहायक संचालक कृषि, मो. नं. 73893-68625, सहायक नोडल अधिकारी, श्रीमति सुचित्रा दरबारी, सहायक संचालक कृषि, मो नं. 98932-64469, उप प्रभारी श्री डी.क.े द्विवेदी, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, मो. नं. 79993-65671, वैज्ञानिक सलाहकार श्री ईश्वरी प्रसाद साहू वैज्ञानिक, केव्हीके पाहंदा, मो. नं. 99938-16173, वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. एस.के. थापक, वरिष्ठ वैज्ञानिक केव्हीके अंजोरा, मो. नं. 94242-57393, वैज्ञानिक सलाहकार श्री डोमन साहू, वाहन चालक मो. नं. 97522-40318, वैज्ञानिक सलाहकार, श्री मुकेश साहू भृत्य, मो. नं. 90099-49735 की ड्यूटी नियंत्रण कक्ष में होगी।

Related Articles

Back to top button