छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पटरीपार मण्डल भाजपा ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

दुर्ग। जिला भाजपा के निर्देश पर सिकोला भाटा पटरीपार मंडल के अध्यक्ष लुकेश बघेल व पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर के नेतृत्व में कोरोना के कारण उत्पन्न हुए इस संकट के क्षण में स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी और बैंक कर्मियों के द्वारा मानवता को बचाने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपनी चिंता ना करते हुए निस्वार्थ भाव से सेवा कर कोरोना जैसे महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़े। इसे देखते हुए किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर भाजपा मंडल, अध्यक्ष तेखन सिन्हा,  पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश दीक्षित, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, पूर्व पार्षद दिलीप साहू, कैलाश प्रजापति, मन्नू साहू, ने इन सभी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया।

जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र में सिविल सर्जन बाल किशोर , नर्स प्रीति, सोशल वर्कर कविता ताम्रकार सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों सहित सफाई के क्षेत्र में  निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, जून अधिकारी राजेंद्र सराठे, दरोगा अनिल सिंह परिहार एवं चुरामन बंछोर और क्षेत्र के सभी सुपरवाइजरो का तथा सुरक्षा के क्षेत्र में मोहन नगर थाना प्रभारी नरेश पटेल , प्रधान आरक्षक राजेश देवांगन, महिला आरक्षक सुनीता भारद्वाज सहित अन्य आरक्षको का और बैंक के क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक धमधा नाका ब्रांच मैनेजर अलका करकेटा, आंध्रा बैंक ब्रांच मैनेजर सोमायम माहापात्रा सहित सभी ब्रांच के स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button