छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पुरानी गंजमण्डी तक जाएगी 350 एमएम पाइप लाईन

DURG । महापौर धीरज बाकलीवाल की सक्रियता से अब अमृत मिशन के कार्य में तेजी आ गई है। अमृत मिशन की टीम ने बुधवार को हिन्दी भवन के सामने गांधी पुतला के पास रोड कटिंग कर 350 एमएम का पाइप लाईन डाले। विभाग अधिकारियों ने बताया नया फिल्टर प्लांट सांइस कालेज के सामने से लगभग 3 किलोमीटर लंबी पाइप लाईन पुरानी गंजमंडी के पीछे तक पहुचाना है। बताया गया कि पुरानी गंजमंडी के पीछे अमृत मिशन योजना के तहत् नया पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। जिसे भरने के लिए 350 एमएम का पाइप लाईन नया फिल्टर प्लांट के पास से डालने का कार्य प्रारंभ किया गया था। लॉकडाउन के कारण कार्य बंद हो गया था। परन्तु सरकारी कार्यो की गतिविधियों में छूट देने तथा विधायक और महापौर द्वारा लगातार निरीक्षण कर योजना के कार्य को पूरा करने के निर्देश के बाद योजना के कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत आज गांधी पुतला के पास पाइप लाईन डालकर रोड को जेसीबी से तत्काल समतल किया गया ।

Related Articles

Back to top button