Uncategorized

Jija-Sali Love Story: अब ये मेरे पति हैं… जीजा-साली की अजब प्रेम की गजब कहानी, घरवाले भी जानकर रह गए दंग

Jija-Sali Love Story | Image Source | Symbolic

मथुरा:  Jija-Sali Love Story: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक अजीब प्रेम कहानी सामने आई है जिसने न केवल परिवार को चौंका दिया बल्कि पुलिस को भी हैरान कर दिया। यहां एक महिला जो दो बच्चों की मां थी अपने जीजा से इस कदर प्यार करने लगी कि उसने अपनी दीदी की भी परवाह न की और बिन बताए अपना घर छोड़ दिया। महिला ने अपनी छोटी बहन के पति को अपना जीवनसाथी मान लिया और उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी।

Read More :  Abu Qatal Killed in Pakistan: पाकिस्तान में लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल की हत्या, PoK में बैठकर रचता था साजिश, जानें कैसे मारा गया हाफिज का राइट हैंड

Jija-Sali Love Story: घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला का भाई अपनी बहन को लेने उनके पास पहुंचा। जब उसने अपनी बहन को वापस घर लाने की कोशिश की तो महिला ने जवाब दिया, “अब ये दीदी के नहीं, मेरे पति हैं। हम दोनों साथ में रहेंगे।” यह सुनते ही भाई को गुस्सा आ गया और उसने अपने जीजा से कहा, “आपको तो शर्म आनी चाहिए। आप मेरी बड़ी बहन के पति हैं, दो बच्चे भी हैं, फिर आप मेरी छोटी बहन के साथ रहना चाहते हो?” इस बात को लेकर जीजा और साले में तीखी बहस शुरू हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।

Read More :  Girl Kidnapping And Gangrape: स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी छात्रा, रास्ते से कर लिया किडनैप, फिर दोस्तों के साथ वारदात को दिया अंजाम

Jija-Sali Love Story: घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को यह मामला सुनकर भी ताज्जुब हुआ, क्योंकि साली अपने जीजा के साथ रहना चाहती थी, जबकि जीजा और साली दोनों ही शादीशुदा थे। जानकारी के अनुसार, करनाल निवासी महिला की शादी 12 साल पहले मथुरा के एक गांव के रहने वाले युवक से हुई थी, और उसकी दो संतानें भी हैं। उसकी छोटी बहन की शादी पांच साल पहले हुई थी, लेकिन किसी को यह नहीं पता चला कि बड़ी बहन के पति से छोटी बहन का चक्कर चल पड़ा। चार महीने पहले दोनों ने घर छोड़ दिया और रायपुर रोड स्थित एक ईंट भट्ठा पर जाकर मजदूरी करने लगे। जब परिवारवालों को इस बारे में पता चला, तो वे दोनों को ढूंढते हुए वहां पहुंचे।

Related Articles

Back to top button