Uncategorized
Bank- कर्मचारी नहीं कर रहे आधार लिंक पेंशन धारक हो रहे परेशान
बैंक कर्मचारी नहीं कर रहे आधार लिंक पेंशन धारक हो रहे परेशानसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- प्रदीप रजक
कुंडा-लॉकडाउन के कारण जँहा पूरा देश संकट में है हर तरफ लोग बड़ी परेशानियों के साथ जीवन यापन कर रहे हैँ वंही पेंशन धारक बुजुर्गो मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों का खाता आधार लिंक नहीं होने के कारण अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैँ बैंको में जाने पर आधार लिंक नहीं हो पायेगा बोल कर वापिस भेज
रहे हैँ अधिकतर मजदूर पेंशन धारक बैंकों से वापिस आ रहे हैँ,इस विषय पर जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने कहा की जल्द इस विषय को लेकर कलेक्टर साहब से मिलेंगे एवं इसकी जानकारी देकर इस विषय में जल्द राहत देंने हेतु निवेदन करेंगे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100