छत्तीसगढ़
राम मंदिर निर्माण को लेकर बजरंग दल चलाएगा अभियान। :- नितेश सोनी

बेमेतरा | राम मंदिर निर्माण को लेकर बजरंग दल बेमेतरा जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने बजरंगीयो की बैठक आहूत कर बताया कि केंद्रीय, व प्रदेश संयोजक रतन यादव के आदेशानुसार श्री राम मंदिर निर्माण धन संग्रह हर गांव घर गली मोहल्ले में चलेगी पूरा प्रदेश के साथ साथ बेमेतरा जिले से भी धन संग्रह किया जाएगा प्रत्येक हिन्दू घरों में हिन्दू जागृत कर हिन्दू संगठित करने का निर्णय लिया गया व इस अभियान को समस्त बजरंगी भाई व हिन्दू परिवार सफल बनाने में सहयोग करेंगे किसी भी माध्यम से हो शप्रभु श्री राम मंदिर निर्माण संकल्प को लेकर प्रत्येक हिंदू परिवार से धन संग्रह करना है जिसमे समस्त खण्ड, प्रखंड, उप खण्ड के जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित रहे