IndiGo grounds Chennai-Coimbatore flight crew passenger tests positive Covid 19 | इंडिगो विमान में यात्रा करने वाला शख्स पाया गया कोरोना पॉजिटिव, पायलट और केबिन क्रू क्वारंटाइन | nation – News in Hindi
देशभर में 25 मई से हवाई सेवा शुरू हो गई है.
देशभर में लॉकडाउन 4.0 31 मई तक लागू है, लेकिन घरेलू उड़ानों की सर्विस 25 मई से शुरू हो चुकी है. इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि निजी एयरलाइंस इंडिगो के विमान में यात्रा करने वाला एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
यात्री 25 मई को चेन्नई-कोयम्बटूर इंडिगो उड़ान 6E 381 पर सवार था. कोयम्बटूर हवाई अड्डे पर डॉक्टरों ने यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की. कोरोना पॉजिटिव यात्री को फिलहाल कोयम्बटूर स्थित ईएसआई राज्य चिकित्सा सुविधा केंद्र में क्वारनटीन किया गया है.
यात्री ने फॉलो किए थे सभी नियम
वह यात्री फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों की तरह की एहतियात के साथ बैठा था. यात्री ने चेहरे पर मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने भी पहने हुए थे. विमान कंपनी की ओर से कहा गया है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए यात्री के आसपास कोई नहीं बैठा था. इसलिए अन्य यात्रियों में संक्रमण की संभावना काफी कम है.क्रू मेंबर्स भी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन
फ्लाइट में एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंपनी ने विमान के ऑपरेटिंग क्रू को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया है. इंडिगो की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार फ्लाइट में बैठे बाकि यात्रियों को भी इसके बारे में सूचित किया जा रहा है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 26, 2020, 11:57 PM IST