Durg:भाजपा ने प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए अपनी 3 सदस्य समिति की गठित
दुर्ग। विश्व महामारी कोरोना(corona) वायरस के चलते इस समय देश में लाक डाउन चल रहा है और इस लाक डाउन के बीच हमारे देश के प्रवासी मजदूर भाइयों का अपने प्रांतों में आना हो रहा है ऐसे समय उन्हें समुचित सुविधाएं प्राप्त हो इस उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला भाजपा अध्यक्ष (उषा टावरी) ने दुर्ग जिला में कोविद-19 सेवा कार्य प्रवासी मजदूरों की सहायता व क्वारंटाइन सेन्टर में मदद के लिए 3 सदस्यीय समिति की घोषणा किया है समिति में जिला भाजयुमों महामंत्री नितेश साहू, जिला पंचायत सदस्य पाटन मोरध्वज मोनू साहू, लीलाधर वर्मा, धमधा को जिले से जिम्मेदार सौंपी गई है।
समिति के सदस्यों के द्वारा दुर्ग जिले के अंतर्गत बने समस्त क्वांरटाईन सेंटर में मजदूरों से लगातार संपर्क कर उनकी वर्तमान स्थिति से अवगत होंगे और उन्हें राहत सामग्री देंगे तथा विभिन्न मार्गो से प्रवासी मजदूर भाइयों के लिए राहत सामग्रियों का वितरण करेंगे