आज प्रेस क्लब के बाहर राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
सबका संदेस न्यूज़-आज प्रेस क्लब के बाहर राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया इस मौके पर राकेश बजरंगी ने कहां जिस प्रकार से मीडिया में ख़बर प्रकाशित हुई है कि अपनी पार्टी के नेता अल्ताफ बुखारी को जम्मू कश्मीर ut का एडवाइजरी काउंसिल का अध्यक्ष बनाया जा रहा है प्रसिडेंट ऑफ इंडिया के पास पॉवर है अधिनियम 1963 धारा 45 के तहत बो किसी को भी ut के मुख्य मंत्री नामित कर सकते है उसी अधिकार के तहत ut jk में अल्ताफ बुखारी को एडवाइजरी कॉन्सिल का अध्यक्ष बनाया जा रहा है पूरा जम्मू इसका विरोध करता है जम्मू के लोगो ने 370और 35a हटाने के लिए सरकार को बारी समर्थन दिया था ताकि 370,35a हटते ही जम्मू 70साल से कश्मीर की गुलामी से आजाद होगा और जम्मू को अपना मुख्य मंत्री मिलेगा जो बीजेपी कई सालो से जहां के लोगो को सपना दिखा रही है केंद्र सरकार ने अगर ऐसा कोई फैसला लेने की कोशिश की तो जम्मू के लोग चुप नहीं बैठेंगे हम जम्मू के साथ दोखा नहीं होने देंगे हम सरकार को चेतावनी देते है कि अगर आप ने जम्मू को फिर से कश्मीर का गुलाम बनाने की कोशिश की तो इसके गंभीर परिणाम होंगेइस मौके पर महानगर मंत्री रिशव जी महानगर उपाध्यक्ष अभी शर्मा जी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन शर्मा जी उपस्थित थे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100