देश दुनिया

बिहार सरकार खाद्य मंत्री ने दिल्ली क्राइम प्रेस के सदस्यों का किया उत्साह वर्धन

*बिहार सरकार खाद्य मंत्री ने दिल्ली क्राइम प्रेस के सदस्यों का किया उत्साह वर्धनसबका संदेस न्यूज़-

दरभंगा बिहार-दिल्ली क्राइम प्रेस के सदस्य,संजय गुप्ता एवं अशोक यादव फरीदाबाद टीम से एवं दरभंगा बिहार टीम के अग्रणी लीडर अजय कुमार पासवान ने अपने सदस्यगण विजय कुमार भारती,कैलाश पासवान,विजय कुमार पासवान,गोपाल साह, राजू ठाकुर,डॉ शशिकांत पासवान,हरी कुमार, संजय पासवान,राम पुनीत पासवान,पंकज कुमार, सतीश लाल पण्डित, मनोज कुमार आदि सदस्यों के साथ मिलकर दरभंगा जिला में दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा (प्रेस) अखबार का प्रचार प्रसार हेतु भारी संख्या में सदस्य बनाकर समाज सेवा करने के साथ साथ गरीब परिवारों की सहायता भी किया इसी

 

क्रम में दरभंगा जिले की बहादुर बेटी ज्योति जो कि अपने पिता को साईकिल से गुरुग्राम हरियाणा से बिहार तक पहुंचाने वाली परिवार से दिल्ली क्राइम प्रेस की टीम ने मिलकर उनके खाने पीने व इलाज की व्यवस्था के लिए जिले के प्रशासन से मिलकर करवाया था।
बहादुर बेटी ज्योति के परिवार से मिलने आए बिहार सरकार के खाद्य मंत्री मदन साहनी एवं जनता दल यू प्रदेश अध्यक्ष (दलित समुदाय के नेता) राम प्रवेश पासवान ने सबसे पहले अजय पासवान के घर पर गए दिल्ली क्राइम प्रेस के अखबार को पढ़ा एवं प्रेस के क्रियाकलापो के बारे में मौजूद सदस्यों के द्वारा जानकारी ली और प्रेस के सदस्यों द्वारा किए गए समाज सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यों का मनोबल बढ़ाया । उसके बाद बहादुर बेटी ज्योति के परिवार से मुलाकात किया।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button