देश में एक दिन में रिकॉर्ड 2000 से ज्यादा नए केस, जानें क्या है आपके राज्य का हाल – Record more than 2000 new cases in a day in the country, know what is the condition of your state | nation – News in Hindi

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी देश में कोविड-19 से 14,792 लोग संक्रमित हैं जबकि 1,991 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं. शुक्रवार शाम से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें मध्यप्रदेश के 12, महाराष्ट्र के सात, दिल्ली के चार, गुजरात के तीन और जम्मू कश्मीर और बिहार का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.
संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 488 मौतों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 201 लोगों की मौत हुई हैं. उसके बाद मध्य प्रदेश में 69, दिल्ली में 42, गुजरात में 41 पर और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई है. संक्रमण से तमिलनाडु में 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 14-14 लोगों की मौत हुई है. पंजाब और कर्नाटक में 13-13 लोगों की, राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान चली गई जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं. झारखंड और बिहार में दो-दो मौतें हुई हैं.
आइए जानें क्या है आपके राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की स्थिति
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 328 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई है. संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 211 हो चुकी है. शनिवार को मुंबई में पांच लोगों की मौत हो गई पुणे में चार और औरंगाबाद तथा ठाणे में एक -एक व्यक्ति की मौत हुई.राज्य में संक्रमण के 3,648 मामलों में 2,268 मरीज मुंबई के हैं. राज्य में 211 मौत में 126 लोगों की मौत मुंबई में हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 67,468 लोगों के नमूनों की जांच हुई है.
दिल्ली : दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 186 नए मामले सामने आने के साथ यहां कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1900 के करीब पहुंच गई. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मामूली कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 186 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1893 हो गए. एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 43 हो गई है.
राजस्थान : राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. वहीं 122 नए मामले आने के बाद राज्य में अभी तक कुल 1351 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जयपुर में चार और लोगों की मौत हुई है. इन सभी मामलों में मरीज अन्य रोगों से भी पीड़ित थे. शनिवार को 122 नए मामले आए, जिसमें भरतपुर में आए 42 मामले भी शामिल हैं. शनिवार को जो नये मामले सामने आए उनमें से 42 भरतपुर में, 26 जोधपुर में, 25 जयपुर में, 17 नागौर में, पांच कोटा में, तीन अजमेर में, दो टोंक में और एक-एक बांसवाड़ा व जैसलमेर में है.
मध्य प्रदेश : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के 92 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,402 हो गयी है. इसके साथ ही दो आईएएस अधिकारियों सहित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 59 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक प्रदेश में कुल 1,402 कोरोना संक्रमितों में से 69 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 127 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, जिनमें 59 लोग 24 घंटे कें अंदर ठीक हुए हैं.
गुजरात : गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 280 मामले सामने आने के साथ ही राज्य में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,376 हो गयी है. आज आए कुल मामलों में से 239 अकेले अहमदाबाद के हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस संक्रमण से आज 12 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 53 हो गयी है.
अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में संक्रमण के 239 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है. शहर में अभी तक 862 लोगों के संक्रमित होने तथा 25 लोगों के संक्रमण से मरने की पुष्टि हुई है.
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 125 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 974 हो गयी.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 108 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. शनिवार को 125 नये मामले आये जिनमें से तबलीगी जमात के 86 सदस्य हैं. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 14 मौतें हई हैं. आगरा में सबसे अधिक पांच लोग की मौत हुई है. मुरादाबाद और मेरठ में दो-दो और लखनऊ, कानपुर, बस्ती, बुलंदशहर एवं वाराणसी में एक-एक मौत हुई है.
आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 603 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कृष्णा जिले में एक मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. शनिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान इस जिले से 18 नए मामले सामने आए हैं. कृष्णा जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 70 हो गई है.
इसे भी पढ़ें : –