जिले मे कल 25 मई को कोरोना पॉजिटिव के और 30 मामलों की पुष्टि : बडे पैमाने पर भेजे गए है सेम्पल
जिले मे कल 25 मई को कोरोना पॉजिटिव के और 30 मामलों की पुष्टि : बडे पैमाने पर भेजे गए है सेम्पल
कलेक्टर ने किया क्वारेंटाइन सेंटर खैरी का आकस्मिक निरीक्षण
लोगो को घबराने की जरूरत नही है
मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जिले मे कल 25 मई को कोरोना पॉजिटिव के और 30 मामले समाने आये है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने कल देर शाम जिला प्रशासन के इस आशय का रिपोर्ट किया है। देर रात जांच रिपोर्ट मे 30 श्रमिको मे कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि होने पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने संबंधित ग्रामो को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया । कंटेनमेंट जोन में सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान को आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रखने, कंटेनमेंट जोन मे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरो पर करने, सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित करने और मेडिकल इमरजंेसी को छोड़ कर अन्य किन्ही भी कारणो से लोगो को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के मानको के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये है। जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम खैरी (ग्राम पंचायत जगतापारा) स्थित क्वारेंटाइन सेंटर मे ठहरे हुए संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के कारण कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी डॉ. भुरे आज प्रातः ग्राम खैरी का भम्रण किया और उन्होने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम खैरी को सील करने के निर्देश दिये और उनके तीन किलो मीटर क्षेत्र की परिधि पूर्व दिशा मे गोइन्द्री, टेगनागढ़, पश्चिम दिशा मे जगतापारा, उत्तर दिशा मे डांडगांव , दक्षिण मे कपुवा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया ।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने कहा कि वर्तमान मेे वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिले मे बडे पैमाने पर संदिग्ध मरीजो का सेम्पल जांच हेतु भेजा गया है। ऐसी स्थिति मे जांच रिपोर्ट आएगी। कल 25 मई को विभिन्न क्वारेेंटाइन सेेेंटर मे ठहरे हुए 30 श्रमिको का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया । जांच रिपोर्ट मे पॉजिटिव आने पर आम लोगों को घबराने की जरूरत नही है। बल्कि उन्हे सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होने फिजिकल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने, सभी लोगों को मास्क लगाने, किसी भी दशा मे एक दूसरे से ज्यादा संपर्क मे न रहने, सुरक्षा मानको का पालन करते हुए अनावश्यक रूप से घर से न निकलने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100