CM Vishnu Deo Sai Tour: सीएम विष्णुदेव साय आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखिए पूरा शेड्यूल

रायपुर: CM Vishnu Deo Sai Tour: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में अग्निशमन तथा आपातकालीन सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत करेंगे। वे 18 नवीन अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो प्रदेशभर में आपात स्थिति से निपटने में कारगर साबित होंगे।
Read More : Indore News: ढाबे पर खुलेआम जाम छलकाते दिखे कॉलेज स्टूडेंट्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
CM Vishnu Deo Sai Tour: मुख्यमंत्री द्वारा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और आपात सेवाओं की क्षमता को कई गुना बढ़ाने में सहायक होगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे जहां प्रदेश के महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की जाएगी।
CM Vishnu Deo Sai Tour: इसके अलावा मुख्यमंत्री खेल विभाग एवं गृह विभाग की महत्वपूर्ण अंतर्विभागीय बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे। इन बैठकों में आगामी योजनाओं, सुरक्षा व्यवस्था और युवाओं के लिए खेल संसाधनों के विस्तार पर विचार किया जाएगा।