देश दुनिया

दूसरी औरत से करना चाहता था शादी, सांप छोड़कर पत्नी की कर दी हत्या, हुआ गिरफ्तार | man arrested for allegedly murdering his wife by letting loose cobra in her room in kerala | nation – News in Hindi

दूसरी औरत से करना चाहता था शादी, सांप छोड़कर पत्नी की कर दी हत्या, हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है.

ये मामला 6 मई का है. पुलिस ने बताया कि उथरा (27) घटना के वक्त अपने मायके में थी. उसके पति ने हत्या की साजिश काफी पहले रच ली थी, इसी के तहत वो अपने दोस्त से सांप खरीद लाया.

कोल्लम. केरल के कोलम जिले में सांप कांटने से एक महिला की मौत हो गई. बाद में क्राइम ब्रांच ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि महिला के पति ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इसे अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने कहा कि जिस सांप ने महिला को काटा था, उसे उसके पति ने अपने दोस्त से खरीदा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला 6 मई का है. पुलिस ने बताया कि उथरा (27) घटना के वक्त अपने मायके में थी. उसके पति ने हत्या की साजिश काफी पहले रच ली थी, इसी के तहत वो अपने दोस्त से सांप खरीद लाया. सांप को उसने एक बैग में छिपा रखा था. मायके आते ही उसने सांप को पत्नी के ऊपर फेंक दिया. सांप ने उसकी पत्नी को दो बार डसा और इससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि उथरा के साथ इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी थी. जब वह अपने पति के घर पर थी, तब भी उसे एक नाग ने डस लिया था। महिला के माता-पिता को मामला कुछ संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या का जिम्मेदार उसका पति है. उसने ही नाग अपने दोस्त सुरेश से खरीदा था और इसकी मदद से उसने उथरा को मारने की कोशिश की थी. हालांकि, इस दौरान वह बच गई थी. इसके बाद उसने यूट्यूब पर सांप को हैंडल करने का तरीका सीखना शुरू कर दिया और आखिरकार उसने उथरा की जान ले ली.पुलिस पूछताछ में आरोपी सूरज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह किसी और लड़की से शादी करना चाहता था. उथरा से छुटकारा पाने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:-15 फीट लंबा कोबरा को देखकर उड़े लोगों के होश, फिर ऐसे पकड़कर छोड़ा गया जंगल में

गर्मी से बेहाल किंग कोबरा को शख्‍स ने 2 बाल्‍टी पानी से नहलाया, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 26, 2020, 1:55 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button