बोड़ला (सबका संदेश) :-विकासखंड के वनांचल के ग्राम पंचायत बैरख में सेवादल के जिलाध्यक्ष मुकेश झारिया के निर्देश में ब्लॉक सेवा दल के अध्यक्ष दीपक माग्रे के नेतृत्व में युवा सरपंच श्याम मश्राम एवम ग्राम के ग्रामीणों व बुजुर्गों की उपस्थिति में झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेसियों को श्रद्धांजलि दी गई। ब्लॉक सेवादल के अध्यक्ष दीपक माग्रे ने पुरानी बातों को याद करते हुए बताया कि 25 मई 2013 को हुए देश के दूसरे सबसे बड़ा नक्सलियों के हमले में32 कांग्रेसियों ने अपनी जान गवायी थीं, आज इसको 7वर्ष हो गए हैं लेकिन आज भी जख्म ताजा है। झीरम घाटी में हुई नक्सली हिंसा छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरे देश को हिला कर रख दिया था ,नक्सलियों के खूनी खेल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिग्गज नेताओं एवं सुरक्षा जवान और आम लोग सहित 32 लोगों को मौत की नींद सुला दी थी ।कार्यक्रम में युवा सरपंच श्याम मसराम ,रामविलास धुर्वे , आजू राम धुर्वे,गांव के बुजुर्ग प्रजा पोर्ते, दुखीराम धुर्वे ,किशन मसराम, जगेश धुर्वे ,गरीबा मसराम, विश्वराज मसराम ,सुनाउ मसराम, बुधारी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे
जीवन यादव सबका संदेश बोड़ला/चिल्फ़ी