![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
![](http://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Screenshot_2020_0525_230241-288x300.png)
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पति को कुर्सी पर बांधकर उसका गला घोंट दिया और उसकी डेडबॉडी को एक बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया. इस सारी घटना को दो मासूम आंखें देख रही थीं और उसी की वजह से इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ. यह सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की है.
आजमगढ़ दीदारगंज थाना अंतर्गत एक सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ जब उसके मासूम बेटे ने अपने पिता की हत्या का पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया.
इस घटना में पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर मासूम के पिता की हत्या कर दी और डेडबॉडी को बोरे में भरकर रस्सी से बांधकर एक नाले में ले जाकर रातो-रात फेंक दिया था.
हफ्ते भर बाद डेडबॉडी की बदबू से लोगों को पता चला. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पीएम के लिए भेज इस केस की जांच में जुट गई. शिनाख्त होने के बाद पूरे घटनाक्रम में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया.
पत्नी से सख्ती से पूछताछ पर भी जब वह नहीं टूटी तो पुलिस भी परेशान हो गई लेकिन उसके मासूम बेटे से सच नहीं छिप सका. पूरे घटनाक्रम को उसने पुलिस के सामने बताया कि किस तरह से पिता को कुर्सी में पहले रस्सी से बांधा गया फिर गला घोंटा गया.
इस पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद पुलिस ने जब पत्नी से इस बारे में बातें पूछी गई तब वह टूट गई और सारी सच्चाई कबूल कर ली. इस घटना में शामिल पत्नी के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सारे घटनाक्रम को उसने कबूल भी किया है.