झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं को पार्टी हमेशा याद रखेगी- ममता चन्द्राकर
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
प्रदीप रजक कुंडा
झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं को पार्टी हमेशा याद रखेगी- ममता चन्द्राकर
कांग्रेस जनों ने (सोसल डिस्टेंस का पालन पालन करते हुए )सभा का आयोजन कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पंडरिया :- झीरम घाटी मेें 25 मई 2013 को हुए नक्सली घटना में प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेेताओं के शहादत को याद करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज पंडरिया विधायक कार्यालय में श्रद्धांजली दिवस का आयोजन कर शहीद हुए नेताओं तथा पुलिस कर्मियों के प्रति कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजली अर्पित की। 25 मई 2013 को कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के दौरान पूरेे प्रदेश का भ्रमण करने के बाद उक्त यात्रा बस्तर पहुंची थी और सुकमा
कार्यक्रम के पश्चात वापसी के दौरान झीरम घाट में नक्सली हमला से तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वि़द्याचरण शुक्ल, बस्तर टाईगर महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल सहित प्रदेश के कांग्रेस नेता तथा पुलिस कर्मियों सहित 29 लोगों की शहादत हुई थी जिसको याद करते हुए आज उनके सम्मान मेें दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम के दौरान विधायक ममता चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, कांग्रेस ने देश के लिए हमेशा बलिदान दिया है । लेकिन झीरम की घटना की आज तक जांच पूर्ण ना होना निश्चित रूप से तत्कालीन भाजपा सरकार की विफलता को दर्शाता है, श्रद्धांजलि सभा मे प्रमुख रूप से
ब्लाक अध्यक्ष कौशल चन्द्राकर पंडरिया ,ब्लाक अध्यक्ष उत्तर चन्द्राकर कुंडा, रामकुमार ठाकु, मनीष शर्मा, घनस्याम साहू, संजू तिवारी, अशोक वैष्णव, अतुल बरगाह ,रवि मानिकपूरी, संदीप साहू सहित कांग्रेश कार्यकर्ता कार्यकर्ता शामिल हुवे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100