छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जगह जगह खुदी हुई सड़कों पर विधायक ने जताई नाराजगी*

भिलाई। शहर में पिछले 26 माह से अमृत मिशन योजना के अंतर्गत 152 करोड़क ी लागत से पाइप लाइन विस्तार व नल कनेक्शन दिए जाने का कार्य जारी है लेकिन धीमी कार्य गति के कारण आमजनों को इससे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लगातार शिकायत मिलने पर विधायक अरुण वोरा ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के मुख्य मार्गों को पाइप लाइन बिछाने खोदा गया है पर पाइप लगाने के बाद त्वरित गति से रेस्टोरेशन कार्य नहीं  कराया जा रहा है, साथ ही मलबा उठाने में भी ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। अब तक नल कनेक्शन देने का कार्य पूर्ण हो जाना था लेकिन ठेका एजेंसी ने कार्य को पंचवर्षीय योजना बना दिया है। उन्होंने आयुक्त से चर्चा कर मुख्य मार्गों का संधारण कार्य तत्काल प्रारंभ करवाने को कहा।

गौरतलब है कि मिशन के अंतर्गत शुद्धपेयजल प्रदाय हेतु शहर के सभी घरों में नल कनेक्शन दिया जाना है जिसके लिए 24 माह की समय सीमा निविदा शर्तों में तय की गई थी किन्तु अब तक 60 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हो सका है व इंदिरा मार्केट के मुख्य सड़क खोदे जाने के बाद मरम्मत कार्य में देरी करने से पार्किंग व ट्रैफिक जाम की लगातार शिकायत बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Back to top button