देश दुनिया

ग्रीन जोन गोवा की बढ़ी मुश्किल, 11 नए केस के बाद 50 हुई संक्रमितों की संख्या – Corona patients growing rapidly in the country, 1.31 lakh people infected so far | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों ने देश की चिंता बढ़ा दी है. लॉकडाउन के चौथे चरण में मिली छूट के बाद से देश में हर दिन कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 18 मई से लागू लॉकडाउन-4 (Lockdown 4.0) के पहले दो दिन देश में कोरोना के 5000+ केस सामने आए. इसके बाद लगातार तीन दिन 6000 से अधिक केस सामने आ चुके हैं. इस रफ्तार को देखते हुए तय है कि भारत कोविड-19 के सबसे अधिक केस के मामले में रविवार को ईरान (Iran) को भी पीछे छोड़ देगा.

Worldometers वेबसाइट के मुताबिक भारत (India) में शनिवार रात 11.30 बजे तक भारत में करीब 1.31 लाख लोग कोविड-19 (Covid-19) से पीड़ित थे. वह शनिवार रात तक सबसे अधिक केस के मामले में दुनिया में 11वें नंबर पर था. ईरान (1.33 लाख) 10वें नंबर पर था. इन दोनों देशों के बीच महज दो हजार केस का अंतर था. ईरान में शनिवार को करीब 2000 नए केस सामने आए. अगर रविवार को दोनों देशों में यही रफ्तार रही, तो भारत 10वें नंबर पर आ जाएगा. जबकि, ईरान 11वें नंबर खिसक जाएगा.

भारत और ईरान कोविड-19 के केस में भले ही लगभग बराबरी पर हों, लेकिन दोनों देशों में मौत के आंकड़े में बड़ा अंतर है. भारत में कोविड-19 के कारण अब तक करीब 3900 लोगों की जान गई है. ईरान में 7350 लोग मारे जा चुके हैं. एक्टिव केस के मामले में भारत, ईरान से काफी आगे है. भारत में करीब 7300 और ईरान में 22 हजार एक्टिव केस हैं. एशिया में सबसे अधिक कोरोना के केस के मामले में चीन चौथे, सऊदी अरब पांचवें, पाकिस्तान छठे, कतर सातवें, बांग्लादेश आठवें, सिंगापुर नौवें और यूएई 10वें नंबर पर है.



Source link

Related Articles

Back to top button