छत्तीसगढ़
बिना मास्क पहन कर घूमने वालों के विरुद्ध मस्तूरी में कार्यवाही शुरू

मस्तूरीसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
मस्तूरी मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने की अपील बिना मास्क पहन कर घूमने वालों के विरुद्ध मस्तूरी में कार्यवाही शुरू हो गई है,,चूंकि हमारा मस्तूरी संक्रमण के लिहाज से रेड जोन में आ चुका है,,1 ग्राम कंटेनमेंट जोन में है,,जिस कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है अतः सभी से अपील है कि घर पर ही रहें अपनी व समाज की सुरक्षा आप के हाथ है,,चालान करना उद्देश्य नहीं है फिर भी बेवजह घूमना बन्द नहीं हुआ तो चालनी कार्यवाही भी होगी नियमों का उललघंन करने पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज होंगे,,आज कुल 09 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की गई है। सहयोग करें घर पर रहे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100