बोड़ला :- नगर पंचायत बोड़ला के सभी वार्ड को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू जी के सिनेटाईजर कराया जा रहा है कोरोना वायरस के बचाव के लिए लगातार नजर रखी जा रही है पूरे नगर को घर घर मास्क वितरण के पश्चात सीनेटाईर भी किया गया और बाहर से प्रवासी मजदूर भी वापस आ रहे हैं जिसके लिए क्वारेन्टाईन सेंटर बनाया गया है क्वारेन्टाईन सेंटर में सभी प्रवासी मजदूर को रखे गए हैं जिसके लिए शासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है जिसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष एवँ CMO द्वारा भी पूरी नजर रखी गई है क्वारेन्टाईन सेंटर में रुके हुए मजदूर के द्वारा भोजन की व्यस्था में पार्षद श्री ओमप्रकाश शर्मा के पास मजदूरो ने रोज एक ही प्रकार के सब्जी सोयबिन की बड़ी और आलू रोज दिया जा रहा है कि शिकायत किये हैं औऱ मजदूरो ने कहा कि रोज अलग अलग प्रकार से सब्जी एवँ हरा सब्जी की भी मांग भी किये हैं जिसको पार्षद ओमप्रकाश शर्मा जी ने अध्यक्ष श्रीमती सावत्री साहू जी को अवगत कराया जिसके लिए सावित्री साहू जी बोड़ला के तहसीलदार से बात कर मजदूरों के लिए रोज अलग अलग प्रकार की सब्जी एवँ हरा पौष्टिक सब्जी की व्यवस्था कराने की निर्देश दिया गया, श्रीमती सावित्री साहू जी द्वारा सभी नगरवासी से अपील भी की गई कि सभी लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें औऱ सोशल डिस्टेंसीग का पालन करें, एक दूसरे से संपर्क से बचें, एक मीटर दूरी बनाकर ही अपने अपने सभी कार्य करें और शासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करने की अपील पुरे नगरवासी से की है, ताकि कोरोना वायरस जैसे महमारी नगर पंचायत बोड़ला को पूरी नियंत्रण रखी जा सके।
जीवन यादव सबका संदेश बोड़ला/चिल्फ़ी