छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है,,यशवन्त चन्द्राकर

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है,,यशवन्त चन्द्राकर

,,कुंडा न्यूज प्रदीप रजकसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

किसानों के साथ जो धान खरीदी में अन्याय हुआ है जिस प्रकार का खरीदी में बोरा का परेशानी लिमिट तय करके परेशानी शिक्षा विभाग महिला बाल विकास विभाग सभी विभाग का धान खरीदी केंद्र में जांच अधिकारी बनाकर कई प्रकार के किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ा अपने चुनावी वादे में 2500 रुपये धान का कीमत देने की वादा किये थे और पूरा धान खरीदी करने के वादा कर अपने वादा से मुकर गईं और अभी जो योजना बनाये है ओ भी किसानों के साथ धोखा है और न्याय योजना का श्रेय कुछ नीचे स्तर कांग्रेश कार्यकर्ता लेने में लगे है उनके मुंह मे तमाचा किसानों ने यह कह कर दिया है कि जब धान खरीदी में किसान को परेशानी आई उसका श्रेय किसको जाता है
4 किस्तो में न्याय योजना देने वाले सरकार को किसानों ने मुहतोड़ जवाब दिया है और एक बार अपने फसल का दाम देने की बात कही है वही किसान संगठन कबीरधाम के सदस्य यशवन्त चन्द्राकर का कहना है कि चना फसल क्षति का राशि और प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि को सरकार जल्दी से जल्दी दिलाये अपने कृषि कार्य मे अपने अधिकार का राशि लगा सके
और दो साल का 300 रुपये बोनस का राशि को भी राज्य सरकार जल्दी से जल्दी किसानों के खाते हस्तांरित करे और प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब को बंद करे

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

 

Related Articles

Back to top button