खुलेंगे प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

खुलेंगे प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलानसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से भारत (India) में लागू किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बंद किए गए स्कूल और कॉलेजों (School-College) को दोबारा खोलने की कवायद शुरू हो गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे लेकर विचार और फैसलों का दौर जारी है. जहां राजस्थान में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की बात की जा रही है, वहीं दिल्ली में भी स्कूल दोबारा खोलने को लेकर देश की राजधानी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पेरेंट्स, टीचर्स और छात्रों से सुझाव मांगे हैं.
करीब दो महीने से बंद हैं देशभर के स्कूल और कॉलेज
: इन सबके बीच, अब सिक्किम (Sikkim) में भी सभी स्कूल और कॉलेज (School-College) खोले जाना तय हो गया है. सिक्किम के शिक्षा मंत्री केएन लेपचा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राज्य में 15 जून से सभी स्कूल और कॉलेज दोबारा खोल दिए जाएंगे. बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया गया है. कोरोना के चलते ही देशभर के स्कूल और कॉलेज करीब दो महीने से बंद हैं.
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100