Uncategorized

आधी रात को भूली के मेरे मित्र अजय पासवान जी के द्वारा सूचना मिली कि एक E ब्लॉक BCCL सरकारी अस्पताल के पास वृद्ध बहुत–?

 

सबका संदेस न्यूज़ -आधी रात को भूली के मेरे मित्र अजय पासवान जी के द्वारा सूचना मिली कि एक E ब्लॉक BCCL सरकारी अस्पताल के पास वृद्ध बहुत अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ न कुछ बोल रहा है न कुछ सुन रहा है।मैंने टूरन्त धनबाद के उपायुक्त महोदय को सूचना दिया ओर उन्होंने टूरन्त अपनी टीम को बोला। लगभग रात बारह बजे के आसपास PMCH में एडमिट हुआ और इलाज संभव हो पाया है माननीय उपायुक्त महोदय को बहुत बहुत धन्यवाद।

 

 

ये बाबा कहाँ से आये कैसे आये किन्ही को पता नही,मेरे मित्र सूरज प्रकाश ने मुझे कॉल कर इस बाबा के बारे में जानकारी दिया , हम ओर मेरे मित्र पब्लिक यूनिटी क्लब के अध्यक्ष अनुज चौहान बिना देरी किये उनके पास पहुंचे, वो भूखे थे उनकी तबियत ठीक नही थी,वर्षा भी तेज हो रही थी,उनसे पूछा जा रहा था कि बाबा कहाँ से ओर कैसे आये ,वो सुन नहीं पा रहे थे, फिर मैने भर पेट उन्हें खाना खिलाएं, ओर उन्हें सो जाने दिया, अपने_मित्र_रोहित_भारती_जी को सारी जानकारी दिए,उन्होंने तुरंत DC_साहेब से बात कर इनके इलाज़ ओर एम्बुलेंस लोकेशन पर भेजने की मांग किये ,DC साहेब जी अपने P•A ओर सहयोगी डेनियल जी को भूली सी ब्लॉक लोकेशन पर भेज दिए उनके बाद एम्बुलेंस आई और बाबा को बैठा कर PMCH ले जाने लगे,पीछे से हम लोग भी PMCH पहुंच गए और उन्हें एडमिट करा उनके बेहतर इलाज की मांग के लिए डॉक्टर से भी बात चीत हुई। गुलशन भैया जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद उन्होंने भी अपने स्तर से मदद का प्रयाश किये।
ये काम किसी एक ने नही किया सभी के सहयोग से ही हुआ, मै उन तमाम मददगार को धन्यवाद करना चाहूंगा।
पब्लिक_यूनिटी_क्लब ऐसे लोगो की मदद हमेशा करते आये है और करते रहेंगे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button