छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी”* कोरबा का संचालक भैया *”राणा मुखर्जी
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-_”छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी”* कोरबा का संचालक भैया *”राणा मुखर्जी”* है! संस्था और *”राणा मुखर्जी”* का एक ही उद्देश्य है, देश मे,समाज में जरूरतमंद हैं उनकी हर जरूरतें पूरी करना।संस्था अनेक स्तर पर कार्य करती है, जैसे:- भोजन सेवा,चाय सेवा, रक्तदान सेवा,लावारिस लाश सेवा,गौ सेवा । इसमें प्रत्येक दिन संस्था के 50-60 सदस्य सेवा में लगे रहते है। 100 बेड जिला अस्पताल कोरबा में प्रतिदिन मरीज एवं उनके परिजनों को संस्था द्वारा सुबह निशुल्क चाय और शाम को
भोजन निशुल्क बांटी जाती है, साथ ही डिलेवरी महिलाओं को बेबी किट भी निशुल्क प्रदान कि जाति है और प्रत्येक दिन कोरबा में घूम घूम कर भूखों को संस्था के *”रोटी बैंक सेवा”* के तहत सब्जी रोटी बांटी जाती है। 100 बेड जिला अस्पताल में रक्त विभाग भैया *”रोहित कश्यप”* जी देखते हैं ।प्रतिदिन
सिकलिंन, थैलीसीमिया, गर्भवती महिला,जिनको रक्त की आवश्यकता होती है जिसके लिए *रोहित भिया* जी दिन रात लगे हुए रहते है जिसमें कुसमुंडा से संस्था का सक्रिय सदस्य *तामेश महंत, प्रकाश शर्मा* का मुख्य सहयोग रहता है,जो खुद भी रक्त दान करते रहते हैं और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहतें है। *तामेश् महंत* का मानना है कि सेवा कार्य का कोई पहचान नहीं होता इसी उद्देश्य से तामेश महंत आज से 3-4 साल पहले से गौ सेवा का कार्य कर रहें है, जो कि तखतपुर,मुंगेली,कटघोरा, गुरसिया(बांगो)और सूरजपुर क्षेत्र में गौ सेवा कर चुके है !सेवा के दौरान शारधा(मुंगेली) क्षेत्र में 3-4 बार मृत बंदर का भी अंतिम संस्कार कर चुके हैं और रास्ते मे मृत या घायल अवस्था में पड़े गौ माता का अंतिम संस्कार या इलाज करना उनका मुख्य सेवा है। *तामेश महंत* और कुसमुंडा के उनके पूरी टीम क्षेत्र में गौ सेवा और जरूरतमंद को खाना खिलाने का कार्य प्रतिदिन जोरों शोरों से कर रहे हैं जिनमें प्रकाश शर्मा, का अहम भूमिका है!_
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100