टोलागांव में जनप्रतिनिधियों ने किया तालाब निर्माण का भूमिपूजन
टोलागांव में जनप्रतिनिधियों ने किया तालाब निर्माण का भूमिपूजनसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
संजू महाजन के साथ देवेन्द्र गोरले की रिपोर्ट
खैरागढ़- खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत टोलागांव में नए तालाब निर्माण का भूमि पूजन घम्मन साहू सभापति महिला एवं बाल विकास, सहकारिता एवं उद्योग विभाग के
सभापति विप्लव साहू , जनपद सदस्य खिमेश्वरी वर्मा एवं बिशेसर साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। आपको बता दें कि टोलागांव में रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत घोटिया बाट में नये 6 लाख 85 हजार रुपये नये तालाब निर्माण के लिए
स्वीकृति हुए हैं। भूमिपूजन के दौरान सभापति द्वय ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नये तालाब निर्माण से गांव के विकास में एक कड़ी और जुड़ा जायेगी जिससे ग्रामीणों को सुविधा के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध होगा।
उन्होंने सभी से सहयोग भावना व ईमानदारी से कार्य करते हुए कोरोना महामारी के बचाव करते हुए उसे भगाने के लिए दृण संकल्पित होकर सुरक्षित रहने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच मनोज साहू , उपसरपंच विष्णु साहू , पंचगन सचिव गैदलाल वर्मा, रोजगार सहायक राकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100