छत्तीसगढ़
श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के द्वारा स्वीकृत राशि 9.62 लाख मनरेगा के तहत नया तालाब गहरीकरण का भूमि पूजन
*नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देव यादव की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत नारायणपुर में नवागढ़ विधानसभा के यशस्वी विधायक माननीय श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के द्वारा स्वीकृत राशि 9.62 लाख मनरेगा के तहत नया तालाब गहरीकरण का भूमि पूजन
*नांदघाट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कुमार साहू के द्वारा किया गया
*इस अवसर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य भोजराम यादव*
*नारायणपुर के सरपंच बिसाहू राम साहू*,
*उपसरपंच चोला वर्मा, रोजगार सहायक नीशू तिवारी,राजेन्द्र ठाकुर,पंच प्रतिनिधि राजकुमार साहू,भवर लाल साहू,अर्जुन यादव उपस्थित थे,महेंद्र वैष्णव,अवध साहू,सावित्री साहू,गितेश्वरी साहू,चेतन बाई साहू,प्रियंका रात्रे,सरस्वती साहू,गंगोत्री धुव्र, संतोषी धुव,उर्मिला साहू(पंच गण) एवम समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100