BJP ने धरने में शामिल किए बिना मास्क पहने बच्चे, आदित्य ठाकरे बोले- इन्हें राजनीति प्यारी है | Children joins bjp protest without mask aditya thackeray shiv sena Slams covid 19 coronavirus | mumbai – News in Hindi
धरने में बच्चे बिना मास्क के खड़े हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) को फैलने से रोकने में शिवसेना सरकार की नाकामी बताते हुए प्रदर्शन शुरू किया है.
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद शर्मनाक है. पावर पॉलिटिक्स के लालच में नेता कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे समय जब हमें बच्चों को घरों के अंदर सुरक्षित रखना चाहिए, तब उन्हें गर्मी में धरने में शामिल कर खड़ा किया गया. उनके मास्क भी मुंह से नीचे थे. कोरोना को भूल गए, राजनीति प्यारी है.’
Absolutely shameful, what lust for power politics can make leaders do. Making kids stand in the heat, with their masks lowered, not covering the face for a political protest when we need to keep them safe and indoors. Corona ko bhul gaye, politics pyaara hai. pic.twitter.com/fmxFKUdssB
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) May 22, 2020
वहीं युवा सेना के सचिव वरुण देसाई ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन से मुंह मोड़ लिया, इसलिए उन्होंने बच्चों को गंदी राजनीति में घसीटा. 10 साल से कम उम्र के बच्चों को उनके हाथों में झंडे और पोस्टर दिए गए हैं और आंदोलन के लिए धूप में खड़ा किया गया है. शर्म आनी चाहिए.’
News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?
बता दें कि फडणवीस ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं विनोद तावड़े और मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ मिलकर नरीमन प्वाइंट पर पार्टी की राज्य इकाई के मुख्यालय में काले मास्क पहनकर, काले फीते बांधकर और पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किए. बीजेपी के एक अन्य नेता आशीष शेलार ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के एक कार्यालय में ‘धरना’ प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस खा गया बॉडी बिल्डर के 6 पैक एब्स, 23 किलो घटा वजन, ऐसा हुआ शरीर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 7:18 PM IST