विधायक आशीष छाबड़ा ने किया लाखों रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन
*विधायक आशीष छाबड़ा ने किया लाखों रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देव यादव की रिपोर्ट
*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा* अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच हुए जनजीवन को पुनः पटरी में लाने हेतु कृत संकल्पित होकर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने में जुटे हुए हैं । इसी क्रम में *विधायक आशीष छाबड़ा* ने ग्राम पंचायत देवरवीजा पहुंचकर ग्राम में निर्मित होने वाले *पुरैना तालाब में पचरीकरण कार्य जिसकी लागत दो लाख साठ हजार* साथ ही ग्राम में *गौठान निर्माण कार्य लागत पाँच लाख
निन्यानबे हजार* का भूमि पूजन किया तथा ग्राम पंचायत देवरबीजा में मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे नाली निर्माण तथा तालाब निर्माण कार्यों का अवलोकन किया एवं मनरेगा में कार्यरत मजदूरों को कोविड़ -19 वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग तथा हाथ की सफाई नियमित रूप से किए जाने का लोगों को सुझाव देते हुए *विधायक आशीष छाबड़ा* ने लोगों से अपील की है कि वह अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकले अन्यथा अपने घरों में सुरक्षित रह कर परिवार तथा देश की सुरक्षा करें इस दौरान *विधायक आशीष छाबड़ा* ने मजदूरों को मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया । *विधायक आशीष छाबड़ा* महिला स्वच्छता समिति द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान का भी निरीक्षण किया जिससे समिति के सदस्यों में *विधायक को अपने बीच पाकर हर्ष की लहर दौड़ गई । विधायक आशीष छाबड़ा* ने महिला स्वच्छता समिति स्वच्छता समिति के सदस्यों को मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया । *विधायक आशीष छाबड़ा* ग्राम पंचायत देवरबीजा से संपर्क कर ग्राम कुम्हिगुडा पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम के जीवनदायिनी सूरही नदी पर *एनीकट निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ज्ञात हो कि दो करोड़ 58 लाख 77 हजार की लागत से बनने वाले इस ऐनिकेट के निर्माण* के उपरांत ग्राम कुम्हिगुड़ा सहित आसपास के कई ग्रामों में बारहमासी सिंचाई सुविधा हो सकेगी ग्राम कुम्हिगुडा सहित आसपास के क्षेत्रों से वर्षों पुरानी मांग आज *विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से पूर्ण हो सकी है* भूमि पूजन पर आसपास क्षेत्रों में हर्ष का माहौल व्याप्त है इस दौरान टी. आर.साहू जी सदस्य जिला पंचायत, सुनीता नोहर देवांगन जी सरपंच ग्राम पंचायत देवरबीजा, कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, मनोहर यादव सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कुम्हिगुडा, कुमुद साहू जी, भागवत दास, प्रभात श्रीवास्तव, पवन साहू, सुरेश साहू, धार सिंह यादव, व्यास कुमार नेताम, त्रिभुवन सिंह, संदीप राजपूत, राम सिंह, फागू राम साहू, श्रीमती इंदिरा बाई उपसरपंच, राजकुमार बंजारे, कुमारी विश्वकर्मा, सतीश कहार, नारायण साहू, रेखा विश्वकर्मा अध्यक्ष स्वच्छता अभियान, विजय जी, झाड़ू सिंह, संजीवन सिंह, हेमंत दुबे, मदन सिन्हा, मोहित सिन्हा, लोकेश तिवारी, रतन दास मानिकपुरी, इत्यादि उपस्थित रहे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100