80 trains will start from Delhi from June 1 amid lockdown | 1 जून से शुरू हो रही रेल सेवा में सबसे ज्यादा ट्रेनें दिल्ली से, कोरोना के खौफ में सबसे ज्यादा सक्रिय राजधानी | nation – News in Hindi
New Delhi Railway Station (AP Photo/Manish Swarup)
रेलवे (Indian Railway) 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है और ये सारी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से चलती हैं और यहीं वापस आती हैं. यानी कोरोना (Coronavirus) के खौफ़ के बीच भी रेलवे राजधानी दिल्ली में सबसे ज़्यादा सक्रिय है.
इसके अलावा उत्तर रेलवे की बात करें तो लखनऊ से भी 15 जोड़ी ट्रेनें चलेंगीं और समाप्त होंगी. जबकि यहां से 2 जोड़ी ट्रेनें रुककर गुजरेगी. यानी 1 जून से रेलवे जिन 200 ट्रेनों को पटरी पर उतारने जा रहा उसका क़रीब आधा उत्तर रेलवे से जुड़ा हुआ है.
कोरोना के खौफ़ के बीच रेलवे राजधानी दिल्ली में सबसे ज़्यादा सक्रियइससे पहले रेलवे 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है और ये सारी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से चलती हैं और यहीं वापस आती हैं. यानी कोरोना के खौफ़ के बीच भी रेलवे राजधानी दिल्ली में सबसे ज़्यादा सक्रिय है.
1 जून से शुरू हो रही 100 जोड़ी ट्रेनों में नई दिल्ली स्टेशन से – 17 जोड़ी ट्रेनें शुरू और समाप्त होंगीं यहां से 3 अन्य ट्रेनें पास होंगी यानी उनका यहाँ स्टॉपेज होगा. वहीं निज़ामुद्दीन स्टेशन से – 9 जोड़ी ट्रेनें जाएंगीं और आएंगी 1 का स्टॉपेज होगा. इसके साथ ही आनंद विहार स्टेशन से – 5 जोड़ी ट्रेनें जाएंगी और आएंगी. वहीं पुरानी दिल्ली स्टेशन से – 2 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होगा जबकि 2 जोड़ी ट्रेनें यहां रुककर जाएंगी. दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन से 1 जोड़ी ट्रेन आएगी और जाएगी. लखनऊ जंक्शन स्टेशन से – 15 जोड़ी ट्रेनें शुरू और ख़त्म होंगी जबकि 2 का स्टॉपेज होगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना संग आई रहस्यमयी बीमारी बना रही बच्चों को शिकार, दिल पर करती है हमला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 7:50 AM IST