विदेश मंत्रालय ने कहा- 13 जून तक जारी रहेगा वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण | Centre Extends Second Phase Of Vande Bharat Mission Till June 13 | nation – News in Hindi
वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 13 जून तक जारी रहेगा (फाइल फोटो)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (Anurag Shrivastava) ने गुरुवार को कहा कि वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 13 जून तक जारी रहेगा. भारत फ्रैंकफर्ट को इस मिशन का केंद्र बनाना चाहता है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 13 जून तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत फ्रैंकफर्ट को इस मिशन का केंद्र बनाना चाहता है. गुरुवार दोपहर तक इस मिशन के तहत 23,475 भारतीयों को देश में वापस लाया जा चुका है, जिसकी शुरूआत 7 मई को हुई थी.
अमेरिका और यूरोप से उड़ानों को बढ़ाया जाएगा
श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम 162 उड़ानों के माध्यम से 47 देशों से अपने नागरिकों को लाने के लिए आशान्वित हैं. इस चरण में इस्तांबुल, हो ची मिन्ह सिटी, लाओस जैसे स्थानों को शामिल किया गया है और अमेरिका और यूरोप से उड़ानों को बढ़ाया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, पेरू, मंगोलिया जैसे देशों से भी हमारे नागरिकों ने लौटने का आग्रह किया है.ये भी पढ़ें- वंदे भारत मिशन के तहत आ चुके हैं 20,000 से ज्यादा नागरिक, अब बढ़ाई जाएगी संख्या : हरदीप पुरी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 12:03 AM IST