छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सौर सुजला योजना में तेजी से हो रही लक्ष्य प्राप्ति

सौर सुजला योजना में तेजी से हो रही लक्ष्य प्राप्ति

दुर्ग। छ.ग. शासन द्वारा विद्युत पहुंच विहीन कृषकों के बोरवेल में सिंचाई सुविधा मुहैया कराये जाने एवं गौठानो/चारागाहों में मवेशियों हेतु पेयजल एवं चारा हेतु जल सौर संयंत्र के माध्यम से उर्जीकरण कर सोलर पंप स्थापित किये जाने हेतु सौर सुजला योजना फेस -04 का संचालन किया जा रहा है। सौर सुजला योजना फेस -04 अंतर्गत वर्तमान में कृषकों को 95 प्रतिशत तक की शासकीय अनुदान शासन द्वारा दिया जा रहा है। इस योजना से विद्युत पहुंचविहीन बोरवेल वाले कृषकों को सौर संयंत्र के माध्यम से पंप संचालन कर लाभान्वित किया जा रहा है। जिससे कृषकों की आर्थिक स्थिति में बहुत अधिक सुधार हो रहा है। सौर सुजला योजना फेस-04 में जिला दुर्ग को कृषक एवं शासकीय गौठानों में सोलर पंप स्थापना हेतु 315 नग का लक्ष्य आबंटित हुआ है। आबंटित लक्ष्य के विरूद्ध शतप्रतिशत स्वीकृति आदेश जारी किये जा चुके है, तथा कुल 68 नग (54 कृषक मूलक एवं 14 नग गौठानो/चारागाहो) सोलर पंपों का स्थापना कार्य पूर्ण किये जा चुके है, तथा शेष 247 पंपों हेतु स्थापना कार्य जैसे स्ंलवनजए खढढा खुदाई एवं निर्माण सामग्री व्यवस्था की कार्यवाही प्रगतिरत है।

सौर सुजला योजना के माध्यम से कृषको को सोलर पंप की स्थापना विद्युत विहीन क्षेत्रों में प्रदान कर कृषि कार्य हेतु दिया जा रहा है, तथा गौठान/चारागाह में सोलर पंप की स्थापना कार्य कर मवेशियों हेतु पेयजल एवं चारा की व्यवस्था हेतु निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की रही है।

Related Articles

Back to top button