आतंकवाद विरोध दिवस पर कलेक्टर श्री एल्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शांति एवं सामाजिक सद्भावना की शपथ
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-आतंकवाद विरोध दिवस पर कलेक्टर श्री एल्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों
ने ली शांति एवं सामाजिक सद्भावना की शपथ
नारायणपुर, – कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज गुरूवार 21 मई को प्रातः 12 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस संबंधी शांति एवं सामाजिक सद्भावना कायम करने की शपथ ली। कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कलेक्टोरेट के सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शपथ ली। अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्र की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने सहित सभी वर्गो के लोगों के बीच शांति एवं सामाजिक सदभावना कायम करने के साथ ही मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से संघर्ष करने की शपथ ली।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100