अकलतरा के कोटमीसोनार गढ पर लग रहा था जुए का दांव अकलतरा पुलिस ने पांच लोगो को जुआ खेलते पकडा

जांजगीर चांपा जिले अकलतरा ब्लाक के कोटमीसोनार गढ के पास जुए का फड जमाए कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जिस पर अकलतरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच लोगो को रंगे हाथ जुआ खेलते पकडा साथ ही उनके पास से मौके पर सात हजार रूपए नगद के साथ तास पत्ती जप्त कर कार्यवाही की गई इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए अकलतरा थाना प्रभारी लखेश केंवट ने बताया की जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन मे लगातार जुए के फड लगाने वालो पर लगातार कार्यवाही हो रहा है इसी कडी मे मुखबिर की सूचना पर कोटमीसोनार के गढ मे जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पांच लोगो को पकडा गया व इनसे सात हजार की नगद रूपए पकडे गए पकडे गए आरोपियो मे राजेश राम मल्होख गुलाब यादव ,मनमोहन टण्डन ,संदीप मनहर ,राजपाल खूंटे के नाम है आरोपियो के विरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है