फोटो कांग्रेस प्रवेश आज एक और निर्दलीय पार्षद ने किया कांग्रेस प्रवेश दुर्ग। एक सप्ताह के अंतराल में ही दुर्ग नगर निगम के चार निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सतीश देवांगन, बबीता यादव व हेमेश्वरी निषाद के बाद वार्ड क्रमांक 15 से निर्दलीय पार्षद उषा ठाकुर ने भी विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में अपना भरोसा जताते हुए कांग्रेस प्रवेश कर लिया। श्रीमती ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस की रीति नीति के साथ ही कोरोना संकट के दौरान विधायक वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में दुर्ग निगम ने जिस तरह जनहित के कार्य किए व वायरस के रोकथाम का सार्थक प्रयास किया उससे वे प्रभावित हैं। विधायक अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से कार्य कर रही है जिससे अन्य दलों के जनप्रतिनिधियों का झुकाव कांग्रेस के प्रति होना स्वाभाविक है। आने वाले समय में और भी लोग कांग्रेस से जु?ेंगे। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, अल्ता? अहमद, राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय मौजूद थे। 00000 पुलिस के 112 वाहन में तोडफ़ोड़ करने वाले पांच आरोपियों को पेश किया गया न्यायाल में भिलाई। छावनी थानांतर्गत बैकुण्ठ धाम के पास कल देर शाम हुए पुलिस कर्मियेंा और पुलिस वाहन की 112 गाउ़ी सीजी 03-7082 पर पथराव करने वाले पांच लोगों पर छावनी पुलिस ने धारा 353, 186, 174, 148 लोकसंपत्ति क्षति निवारण अधिनियत 1984 की धारा 3 के तहत आरोपी विशाल मनीष गुप्ता,उदय प्रताप, करण साव, कृष्णा राय के विरूद्ध प्रार्थी सुनिल त्रिपाठी की रिपोर्ट पर इन पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। छावनी थाना टीआई विनय सिंह ने बताया कि पांच लोग जो इस मामले में पकड़े गये हैं, वे लॉकडाउन का उल्लंघन कर मोहल्ले में घूमने से बाज नही आ रही थे, इसी मामले को लेकर जब 112 की टीम द्वारा इनको पहले भी कई बार समझाईश दी गई लेकिन ये नही मानते थीे इसी तरह कल शाम को भी जब 112 पुलिस की टीम थाना समझाईश देने े बााद सख्ती बरती गई तो मनीश सहित उसके साथियों को नागवार गुजरा और इसके कारण ये मनीष और उसके साथियों सहित मोहल्ले वालों द्वारा पुलिस वालों के साथ मारपीट कर पुलिस वाहन में तोडफ़ोड़ किया गया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीखक अजय यादव ने इस मामले की जांच की जिम्मेारी सीएसपी छावनी को करने की सौंपी है, इसकी जांच रिपोर्ट सीएसपी द्वारा पांच दिनों में एसपी को दी जायेगी। 0000 आगजनी के कारण हुए एक मजदूर की मौत के मामले में श्री श्याम केमिकल के मालिक पर हुआ अपराध दर्ज बिना ईपीएच, ईएसआई और असुरक्षा तथा लापरवाही पूर्वक कार्य करवाने की बात जांच में मिली सही भिलाई। आगजनी के चलते हुई मजदूर की मौत के मामले में भिलाई-3 पुलिस ने जांच के बाद श्री श्याम केमिकल फैक्ट्री के मालिक कमल सेन उर्फ कमल चौहान के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। पुलिस जांच में असुरक्षा और लापरवाहीपूर्वक मजदूरों से काम लिए जाने की बात ही साबित हुई है। इस मामले में अग्रदूत ने खबरों के जरिए फैक्ट्री मालिक की लापवाही को उजागर किया था। हथखोज के भारी औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री श्याम केमिकल में 28 अप्रैल को भीषण आगजनी हुई थी। इस घटना में पचपेड़ी भिलाई तीन निवासी गोपेन्द्र देशलहरे पिता ईश्वरलाल (33 वर्ष) एवं मुकेश निषाद फैक्ट्री में काम करते समय बुरी तरीके से झुलस गए। दोनों को सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। जहां 3 मई को गोपेन्द्र देशलहरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में भिलाई-3 पुलिस ने जो जांच की उसमें पाया गया कि जब फैक्ट्री में आग लगी तो मालिक कमल सेन उर्फ कमल चौहान मृतक गोपेन्द्र देशलहरे व घायल मुकेश निषाद से बिना किसी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये काम करा रहा था। इसी आधार पर कमल सेन के खिलाफ धारा 287, 304 ए के तहत अपराध कायम किया गया है। गौरतलब रहे कि श्री श्याम केमिकल में 28 अप्रैल को हुई आगजनी में 3 मई को गोपेन्द्र देशलहरे की मौत के बाद अग्रदूत ने क्रमश: खबर प्रकाशित कर फैक्ट्री मालिक की लापरवाही की ओर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया था। 15 साल पहले बनी इस फैक्ट्री में समय के साथ पुराने मशीनरी को नहीं बदलने के चलते आगजनी की संभावना को बल मिला था। वहीं आगजनी के बाद उस पर काबू पाने आधनिकतम तकनीक विकसित करने के प्रति भी फैक्ट्री मालिक की अनदेखी मजदूर की मौत का कारण बन गई। मृतक मजदूर का ईएसआई में पंजीयन नहीं था। जबकि ऐसा किया जाना फैक्ट्री मालिक के लिए श्रम कानून के तहत जरुरी था। ईएसआई में पंजीकृत नहीं होने से मृतक गोपेन्द्र देशलहरे के परिजनों को लगभग 10 लाख रुपए मुआवजे से वंचित होना पड़ा। वहीं पत्नी को आजीवन तथा दोनों पुत्रों को 25 साल की उम्र तक पेंशन की पात्रता से भी हाथ धोना पड़ गया। — फोटो न्याय योजना किसान न्याय योजना के शुभारंभ होने के बाद मुख्यमंत्री ने की किसानों से चर्चा किसान संतोष राणा ने सीएम को बताया कि दो मिनट पहले ही न्याय योजना के 34 हजार रुपए आ गया मेंरे बैंक खाते में धमधा के किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा कनेक्ट हुए मुख्यमंत्री दुर्ग। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी की विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धमधा के किसानों के साथ विशेष रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। मुख्यमंत्री से चर्चा में किसान संतोष राणा ने बताया कि अभी आपसे बात करने के थोड़े देर पहले ही मेरे मोबाइल में मैसेज आया कि मेरे खाते में 34 हजार रुपए आए हैं। ऐसे समय में जब देश भर में सभी लोग कोरोना संकट से परेशान है। मुख्यमंत्री की इस पहल से किसानों को खेती किसानी में बड़ी मदद मिलेगी। श्री राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने किसान हितैषी इस योजना को आरंभ कर किसानों के हितों को बढावा देने का बड़ा कार्य किया है। किसानों के लिए खेती इतनी महंगी होती जा रही थी और फायदा नहीं हो पा रहा था। अब अन्नदाता को अपने कार्य का संतोष मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोगों के चेहरे पर सुख और संतोष का भाव देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहीं के किसान शिव कुमार ने बताया कि किसानों के फसल का उचित मूल्य दिलाने की सरकार ने जो पहल की और कठिन वक्त में भी इस पहल पर कायम रहे, वह संकल्प बहुत प्रभावित करता है। पूरे छत्तीसगढ में किसानों में इससे खुशी का माहौल बना है। किसान नई ऊर्जा के साथ अपने खेतों में कार्य करने जुटा है। श्रीमती सुनीता गुप्ता ने मुख्यमंत्री से चर्चा में बताया कि किसानों के बीच बहुत खुशी का माहौल बना है। उल्लेखनीय है कि आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी ने भी अपने संबोधन में छत्तीसगढ सरकार की प्रशंसा की। श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि किसानों को मजबूत करने वाली यह बड़ी योजना है। छत्तीसगढ सरकार की नीतियां लगातार मेहनतकश लोगों को ब?ावा देने की रही है। इस योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी ताकत मिलेगी और खेती को और बेहतर करने की दिशा में वे जुटेंगे। श्री राहुल गांधी ने कहा कि इस वक्त लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने इतनी अच्छा योजना बनाई है। इस योजना के निर्माण में केवल हम सबका योगदान नहीं है। इसमें आम जनता की बड़ी भूमिका है जिन्होंने अपने विचार रखे और आज इस योजना को मूर्त रूप दिया जा सका है। देश बहुत कठिन समय से गुजर रहा है। ऐसे में राजीव किसान न्याय योजना जैसी योजनाओं से उम्मीद जगती है। बॉक्स में जिले के अस्सी हजार किसानों के खाते में आया 65 करोड रूपये जिले के 80 हजार किसानों के खाते में लगभग 65 करोड़़ रुपए- दुर्ग जिले के लगभग 80 हजार किसानों के खाते में आज 65 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। कोरोना से के इस दौर में इस प्रथम किश्त से किसानों को निश्चित ही खरीफ फसल के लिए काफी सहयोग मिल सकेगा। वे खेती की बेहतरी की दिशा में अच्छा कार्य कर सकेंगे। धमधा में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अंकित आनंद, जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, एसडीेएम सुश्री दिव्या वैष्णव, संयुक्त संचालक कृषि राठौर, उप संचालक कृषि अश्विनी बंजारा, लीड बैंक मैनेजर अशोक सिंह, तहसीलदार सोनकर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। ्् कार्यक्रम का प्रसारण कलेक्ट्रेट में भी- कार्यक्रम का प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर में भी किया गया। यहां इस अवसर पर विधायक श्री अरुण वोरा, विधायक श्री देवेंद्र यादव, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव, उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। ::000:: फोटो बिलेट एक्सपोर्ट टू चाईना कोविड काल में भी भिलाई की लम्बी छलांग, चीन में भी बढ़ी भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात की माँग भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के अत्याधुनिक इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने कोविड के इस संकटकाल में भी अपनी उत्कृष्टता दिखाई है। एसएमएस-3 के कन्टीन्यूअस कास्ट बिलेट ने विश्व के सबसे बड़े इस्पात उत्पादक देश चीन में आज अच्छी माँग है। विगत माह से भारी मात्रा में सेल-बीएसपी के एसएमएस-3 द्वारा निर्मित बिलेट का निर्यात चीन को किया जा रहा है। कोविड के वर्तमान संकटकाल को अवसर में बदलते हुए सेल-बीएसपी ने भिलाई में निर्मित 150 बाई 150 तथा 105 बाई 105 बिलेट का निर्यात करने में सफलता हासिल की है। चालीस हजार टन बिलेट का निर्यात आर्डर पूर्ण विगत दिनों सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 द्वारा 150 बाई 150 बिलेट के बीस-बीस हजार टन के दो खेप का निर्यात चीन को किया गया। अब तक इस साईज में 40,000 टन बिलेट का निर्यात आर्डर पूर्ण किया जा चुका है। बीस हजार टन बिलेट का अतिरिक्त आर्डर प्राप्त बीएसपी को वर्तमान में पुन: 150 ग् 150 बिलेट के 20,000 टन का अतिरिक्त आर्डर प्राप्त हुआ है, जिसकी आपूर्ति 15 जून, 2020 तक पूर्ण किया जाना है। इस आर्डर के तहत सेल-बीएसपी के एसएमएस-3 द्वारा अब तक सात रैक बिलेट की आपूर्ति की जा चुकी है। यह सम्पूर्ण निर्यात विशाखापट्टनम पोर्ट के माध्यम से किया जा रहा है। 105 बाई 105 बिलेट का नया निर्यात आर्डर अब हाल ही में सेल-बीएसपी को चीन से 105 बाई 105 बिलेट का नया निर्यात आर्डर प्राप्त हुआ है। इसके तहत इस बिलेट साईज में दस-दस हजार टन के दो एक्सपोर्ट आर्डर की आपूर्ति की जानी है, जिसमें से आज दिनाँक 21 मई, 2020 को बिलेट के पहले खेप को चीन के लिए रवाना किया गया। विशेष पैकेजिंग की मांँग चीन से 105 बाई 105 बिलेट के लिए प्राप्त नये निर्यात आर्डर में ग्राहक द्वारा बिलेट के बंडलिंग व पैकेजिंग की विशेष मांँग रखी गई थी। इसके तहत उक्त साईज के छ: बिलेटों को एक साथ बंडलिंग कर पैकेट बनाकर भेजना आवश्यक है। ज्ञात हो कि एसएमएस-3 के पास इस तरह की बंडलिंग की सुविधा नहीं थी। एसएमएस-3 बिरादरी अपने हाथ से इस निर्यात आर्डर को खोना नहीं चाहती थी। अत: इसे बंडल बनाकर भेजने हेतु कांट्रेक्ट देने का त्वरित निर्णय लिया गया। कांट्रेक्ट हेेतु फास्ट टैऊक प्रक्रिया विदित हो कि सामान्यत: कांट्रेक्ट की प्रक्रिया में दो से तीन महीने का समय लगता है, परन्तु निर्यात आर्डर को तत्काल पूर्ण करने हेतु इस बंडलिंग कांट्रेक्ट को फास्ट टैऊक में प्रोसेस करते हुए दस दिन में ही कांट्रेक्ट अवार्ड कर दिया गया। इसमें परचेस रिक्विजिशन से लेकर परचेस आर्डर प्लेस करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया मात्र दस दिन में पूरी कर ली गई। इसमें एसएमएस-3 के साथ-साथ कांट्रेक्ट सेल (वक्र्स) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संयंत्र द्वारा लिए गए इस त्वरित निर्णय व कार्रवाई के चलते इस नये निर्यात आर्डर को तेजी से पूरा करने की ओर अग्रसर हो सके। ऊर्जावान टीम के सदस्य इस अहम् एक्सपोर्ट आर्डर्स को एसएमएस-3 के मुख्य महाप्रबंधक के भट्टाचार्जी के नेतृत्व में उनकी ऊर्जावान टीम ने पूर्ण करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा। इस टीम के कर्मठ सदस्य हैं महाप्रबंधक प्रभारी (एसएमएस-3) श्री प्रकाश भंगाले, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) द्वय श्री अरविन्द कुमार व श्री डी विजिथ, वरिष्ठ प्रबंधक श्री ए के सिंह, उप प्रबंधक श्री विक्रांत, कनिष्ठ अधिकारी श्री बी एस चंदेल तथा डिस्पैच के पाली प्रभारी, वरिष्ठ प्रबंधक श्री एन गिलहरे, कनिष्ठ अधिकारी श्री ए के चौकीकार तथा मास्टर तकनीशियन श्री एस फिलिप्स आदि। विगत वित्त वर्ष में भी किया निर्यात उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में एसएमएस-3 में उत्पादित कास्ट बिलेट्स का निर्यात प्रारम्भ किया था। एसएमएस-3 द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में 8100 टन कास्ट बिलेट्स का निर्यात फिलीपींस को तथा लगभग 800 टन कास्ट बिलेट्स का निर्यात नेपाल को किया गया। 000 आवश्यक फोटो नपाध्यक्ष बैठक सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : नपाध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर जामुल। नगर पालिका जामुल में नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने सी.एम.ओ. सहित समस्त अधिकारियों का मेराथन बैठक लिया। नपा अध्यक्ष ने कड़े तेवर दिखाते हुए सख्त निर्देश दिया कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। साथ ही पेयजल कार्य में लगे कर्मचारियों को अनुशासन में रहते हुए कार्य करने की हिदायत दी। किसी भी प्रकार के संक्रामक बिमारी नगर में न हो इसके लिए व्यापक तैयारियां कराने अधिकारियों को निर्देश दिया । वर्तमान में डेंगु, पीलिया का कोई प्रकोप हुआ या बिमारी फैली तो जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कार्यवाही होगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नायक ने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए बताया कि वर्तमान में पेयजल कार्य सुचारू रूप से चल रहा है । सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित प्रभारियों को दिये और कहा कि कुछ कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर शासन के नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही । प्लेसमेंट में कार्यरत कुछ लोगों के खिलाफ भी शिकायत मिलने पर सीधे कार्य से हटाने का भी निर्देश दिया । साथ ही सी.एम.ओ. नायक ने वाहन चालकों, पंप आपरेटरों, सफाई कर्मचारियों को कड़े लहजे में निर्देश दिया कि कोई भी कर्मचारी समय से पूर्व कार्य स्थल न छोड़े, सामाजिक दूरी, मास्क पहनना आदत में डाल लें और अपने कार्य को गंभीरता से करें । वर्तमान संक्रमण काल है सफाई सुरक्षा जरूरी है। किसी प्रकार का नशापान न करें । साथ ही सेनेटाईज होते रहें । वाहन चालकों को विशेष निर्देश दिया गया है कि समय पर कार्य पूरा करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर वेतन काटने एवं कार्य से हटाया जायेगा और थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी । बैठक में सहायक अभियंता दिनेश नेताम, उप अभियंता ए.के. लोहिया, लेखापाल हेमंत वर्मा, स्वास्थ्य प्रभारी केदार बंछोर, पाईप लाईन प्रभारी दयालु जंघेल, महिला समूह के सुपरवाईजर धनेश्वरी वर्मा, सकुन साहू, सफाई प्रभारी रमेश मारकण्डे उपस्थित थे । 0000 अतिआवश्यक फोटो सामुदायिक भवन, मनीष बंछोर, राजेश सोनकर सीएम भूपेश बघेल ने दी कुम्हारी बस्ती को सामुदायिक भवन की सौगात निर्माण के लिए शासन ने दी तीस लाख रूपये की स्वीकृति कुम्हारी। पाटन विधानसभा के विधायक एवं भिलाई तीन निवासी भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद पाटन का उसमें भी खासकर अब कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र का विकास अब जोर पकडने लगा है। इससे पहले यह क्षेत्र घोर उपेक्षा का शिकार हुआ करता था लेकिन अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र की गरिमा के अनुरुप रफ्तार पकडऩे लगा है। इसी कड़ी कुम्हारी बस्ती के लोगों को शीघ्र ही एक भव्य सामुदायिक भवन की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप शासन के नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने अधोसंरचना मद से 30 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर की विशेष पहल पर नगर पालिका का यह प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। कुम्हारी नगर पाालिका के वार्ड क्रमांक 3 पटेल पारा में आने वाले दिनों में 30 लाख रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन आकार रूप लेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व में अपने कुम्हारी प्रवास के दौरान घोषणा किया था। नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर के नेतृत्व में जनभावना के अनुरुप पटेल पारा में सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया। मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर की इस सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर खास दिलचश्पी रही। उन्होंने नगरीय प्रशासन विकास विभाग में पहल करते हुए प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस सामुदायिक भवन के बनने पर कुम्हारी बस्ती क्षेत्र के नौ वार्डों की जनता को लाभ मिलेगा। शादी विवाह से लेकर अन्य सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों के लिए लोगों को एक सर्वसुविधायुक्त भवन सुलभ हो सकेगा। इस बात को लेकर बस्ती के लोगों में हर्ष देखा जा रहा है। गौरतलब रहे कि कुम्हारी में नगर पालिका कार्यालय से पीछे निजी व सार्वजनिक आयोजनों के लिए एक मंगल भवन बना हुआ है। लेकिन इस मंगल भवन का लाभ शहरी परिवेश वाले वार्डों के बजाए ग्रामीण परिवेश में रची बसी कुम्हारी बस्ती के लोगों को कम मिल पाता है। इसमें कुछ हद तक कुम्हारी बस्ती से हाईस्कूल के पास बने मंगल भवन की दूरी को एक वजह माना जाता है। इसी वजह से कुम्हारी बस्ती के लोगों ने पिछले दिनों पालिका के एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन की सौगात मांगी थी। यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि कुम्हारी नगर पालिका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन विधानसभा की अहम हिस्सा है। इस क्षेत्र का श्री बघेल लंबे समय से नेतृत्व कर रहे हैं और उनके मुख्यमंत्री बनने पर कुम्हारी के लोगों में विकास की बहुप्रतीक्षित मांगों के साकार होने की उम्मीदें पहले से भी अधिक बढ़ गई है। इसका असर नगर पालिका के चुनाव में भी साफ नजर आया। लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए पालिका की सत्ता पुन: पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस के हाथों सौंप दी। मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर और उपाध्यक्ष के रविकुमार की जुगलबंदी में कुम्हारी पालिका क्षेत्र मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र की गरिमा के अनुरुप विकास की राह में तेजी से अग्रसर हो चला है। बॉक्स में होगा हर एक का सपना साकार: मनीष बंछोर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर ने कहा कि आने वाले दिनों में कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र विकास के मामले में मॉडल के रूप में दिखेगा। यहां के हर नागरिक का विकास को लेकर देखा गया सपना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में साकार होगा। उन्होंने बताया कि 24 साल से अस्तित्वहीन हो चुकी तांदुला शाखा नहर को फिर से अस्तित्व में लाकर मुख्यमंत्री की सोंच के अनुरुप नरवा योजना को साकार किया गया। कुम्हारी के तालाबों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। कुम्हारी पालिका मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र है और उसकी अपनी एक अलग गरिमा होती है उसी गरिमा के अनुरुप विकास के सपनों को साकार करने कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बॉकस में आम जनता को मिलेगा इसका लाभ पालिका अध्यक्ष सोनकर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा कि कुम्हारी बस्ती के लोगों की एक सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनाने की मांग काफी पुरानी थी। पिछली बार मुख्यमंत्री के आगमन पर इस मांग की ओर उनका ध्यानाकर्षण कराया गया तो उन्होंने उसी वक्त इसकी घोषणा कर दी थी। शासन ने इसके लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किया है। इसमें मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ ही ओएसडी मनीष बंछोर का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि कुम्हारी बस्ती के नौ वार्ड की आम जनता को पटेल पारा में बनने वाला सामुदायिक भवन से लाभ मिलेगा। लोगों को शादी विवाह से लेकर अन्य निजी व सार्वजनिक कार्यों को संपन्न कराने में सामान्य दर पर भवन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। 000 फोटो अतिक्रमण विद्यत नगर में निगम ने नाली से हटाया अतिक्रमण, हेमलता साहू द्वारा नाली के ऊपर किया जा रहा था बाउण्ड्रीवाल का निर्माण दुर्ग! नगर निगम सीमा अंतर्गत विद्युत नगर बोरसी द्विवेदी काम्पलेक्स के निवासरत श्रीमती हेमलता साहू पति जी.आर. साहू द्वारा भवन अनुज्ञा में स्वीकृत नक्शा के विपरित सार्वजनिक नाली के ऊपर बउण्ड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था। नाली के ऊपर अतिक्रमा से कार्य एवं मार्ग प्रभावित हो रहा था। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दीवान द्वारा अवैध बाउण्ड्रीवाल निर्माण को जेसीबी से तु?वाया गया। कार्यवाही के दौरान भवन निरीक्षक उपअभियंता विनोद मांझी, एवं अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा एवं अतिक्रमण दस्ता का पूरा अमला मौजूद थे। प्रभारी भवन अधिकारी श्री दीवान ने बताया सूचना शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण हटाने व कार्य बंद करने नोटिस दिया गया था । निगम आयुक्त ने आम जनता से अपील कर कहा है कि कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी अतिक्रमण ना करें। यदि किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा कहीं कोई अतिक्रमण किया जाता है तो इसकी सूचना निगम कार्यालय में अवश्य देवें। 000 पटरीपार के कोचिंग सेंटर वाले लॉकडाउन में अपने परेशानियों को लेकर मिले महापौर विधायक से देवेन्द्र ने दिया आशवासन सीएम के समझ रखूंगा आप के दुख दद को कहां जिस प्रकार अन्य दुकानों को छुट दी गई है, वैसे ही हमें भी कोचिंग संचालन के लिए दी जाये छूट स्लम ऐरिसा होने के कारण नही है सभी छात्रों के पास स्मार्टफोन, इसलिए नही करवा पा रहे है आनलाईन पढाई भिलाई। नगर निगम के पटरी पार क्षेत्र के पचास से अधिक कोचिंग संस्थानों के संचालक एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आदित्य सिह एवं भिलाई टीचर एसोसिएशन के बेनर तले आज नगर निगम भिलाई में महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव से मिलकर इन होगों ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण होने वाली अपनी परेशानियों और आर्थिक तकलीफों के बारे में अवगत कराया। बाला सर और खूबी सर, प्रवीण गुप्ता ने श्री यादव को बताया कि अब तक इंजीनियरिंग, मेडिकल, सांईस, कामर्स इत्यादि कोचिंग संस्थाओं के दरवाजे माच से ही बंद है। चूंकि अधिकांश संस्थाएं बैक से लोन लेकर तथा किराये के भवन लेकर छात्र छात्राओं को सारी सुविधा देते हुए कोचिंग का संचालन कर रही है, लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में हम सभी संचालक हिम्मत हारते जा रहे है, और शासन का मापदंड जो है, कर्मचारी और स्टाफ को वेतन भी देना है, इन सारी बातों को देखते हुए हमारा केन्द्र और राज्य सरकार से अनुरोध है कि हमें 1 जून से शासन प्रशासन के जो भी नियम कानून हो, उसके तहत कोचिंग क्लासेंस चलाने की अनुमति प्रदान की जाये। हम पूरे सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करेेंगे,हमें बैच की संख्या दस भी बताई जायेगी तो हम अलग अलग बैच बनाकर हम बच्चों की क्लासेस लेंगे और उनको मास्क देकर तथा सेनेटाईजिंग उपलब्ध करवायेंगे। इस संबंध में विधायक यादव ने कोचिंग संस्थान के आये गुरूजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरे देश में मेडिकल इमरजेंसी लगी हुइ है, राज्य सरकार केन्द्र सरकार के निर्देशें के तहत सारे कार्य कर रही है, वर्तमान में स्कूल कोचिंग संस्थान, पूर्णत: बैन है, फिर भी मैं आपकी बात प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के समझ रखूंगा और उनसे अनुरेोध करूंगा की वह इस मामले में पीएम से चर्चा कर कुछ सार्थक पहल स्कूल और कोचिंग वालों ेके लिए निकाले। श्री यादव ने यह भी आश्वस्त किया कि मैं एक पत्र सरकार और दुर्ग कलेक्टर को लिखूंगा कि आप आफिस आ सकते हे, लेकिन बच्चों की पढाई जो है वह आनलाईन ही करा सकते है, इस पर गुरूजनों ने कहा कि चूंकि हमारा क्षेत्र का कोचिंग संस्थान में स्लम ऐरिया के बच्चे अधिक पढाई करते है, और उनके पास स्मार्ट फोन की व्वस्था नही है, इस तरह की दिक्कते हमें हो रही है, बैंक भी लगातार हमारे उपर दवाब बना रहा है कि जो लोन लिए हो उसको पटाओं। आखिरकार राहत की सांस हमें नही मिल पा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पटरी इस पार के क्षेत्र के छात्रों से हम उनके स्थिति को देखते हुए हजार रूपये लेते है, जबकि पटरी पार टाउनशिप में संचालित कोङ्क्षचग संस्थाये 25-25 हजार रूपये लेती है। जिस तरह शासन प्रशासन में कुछ लोगों को लॉकडाउन में छूट दी है, पटरीवारवालों कोचिंग संस्थानों को भी छूट दी जाये। यदि नही मिलेगी तो बीएससी, एमएससी वाले लोग आने वाले समय में बेरोजगार कहलायेंगे। चूंकि गुरूजी समाज का व्यक्त्वि निर्धारण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका ही निभाता है। 000 लोहा सिंह के आतंक के विरोध में खुर्सीपार वाले मिले विधायक से बताया त्रिशु गोड और उसके परिवार के विरूद्ध लिखाया गया झूठा रिपोर्ट विधायक ने थानेदार से कहा करें इस मामले की जांच और लोहा सिंह पर कार्यवाही भिलाई। नगर निगम के वार्ड 36 गौतम नगर के बड़ी संख्या में आज लोगोंं ने महापौर और विधायक देवेन्द्र यादव से मिलकर शराब तस्कर और हत्या, बलात्कार जैसे गंभीर मामले के आरोपी राजेश सिंह उर्फ लोहा सिंह के आतंक के विरूद्ध शिकायत की और बताया कि फर्जी रिपोर्टकर्ता के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है, उस मामले की जांच कर उसमें खात्मा कराने की मांग महापौर से की है। खुर्सीपार के लोगों ने विधायक यादव को बताया कि राजेश उर्फ लोहा सिंह का क्षेत्र में इतना आतंक है कि वह लोगों के धर में घुसकर मारपीट करता है, पथराव करता है, कहता है कि मैं लोगों की हत्या कर दूंगा, मैं भी भिलाई का बड़ा आदमी और अपराधी बनना चाहता हूं इसलिए इस तरह का कार्य मैं कर रहा हूं। समय समय पर पुलिसिया कार्यवाही होती है, जेल भी जाता है लेकिन छूट के आने के बाद खूर्सीपार के गौतम नगर में इसका आतंक बढते जा रहाहै, जिससे लोग काफी परेशान है। इसपर विधायक श्री यादव ने खुर्सीपार के थानेदार को निदेर्शित किया है कि राजेश सिंह ने जिस त्रिसू गोंड के उपर केस किया है, वह घटना समय हैदराबाद में था, पुलिस उसके मोबाईल 881542…..की काल डिटेल की जांच कर इस पूरे फर्जी मामले का पर्दाफाश करे, और त्रिशु गोंड के परिवार के सदस्यों को भी झूठा फंसाया गया है, उसकी भी जांच की जाये, गलत रिपोर्ट लिखाने वाले के उपर अपराध दर्ज करे ताकि झूठे मामले पर रोक लग सके। 000 जैसे कोरोना को हम पछाडे है, वैसे ही क्षेत्र से डेंगू, पीलिया मलेरिया को भी पछाड़ेंगे-महापौर भिलाई। महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव ने कोरोना और लॉकडाउन में जनता और कोरोना योद्धाओं ने भिलाई को संकमण से बचाकर रखा है, इसके लिए मैं जागरूक जनता और कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देता हूं, नगर निगम सीमा क्षेत्र में पांव पसार रहे डेंगू, मलेरिया और पीलिया की रोकथाम के लिए निगम प्रशाासन पूरी तरह सजग है, जहां दवाईया छिड़काव की आवश्यकता है, वहां दवाईयां छिडकाव किया जा रहा है, जहां साफ सफाई की आवश्यकता है वहां साफ सफाई की जा रही है। उन्होंने भिलाई में सन 2018 में फेले डेंगू की याद ताजा करवाते हुए कहा कि जिस तरह निगम प्रशासन डेंगू से डटकर मुकाबला किया था उसी तरह डेंगू, पीलिया और मलेरिया के पांव को क्षेत्र मं पसारने नही देंगे। जिस तरह कोरोना को लोगों से सहयोग से पछाड़े है, उसी तरह डेंगू, पीलिया और मलेरिया को भी हम पछाड़ेंगे। 000 आवश्यक एचएससीएल प्रबंधन अपने भूतपूर्व कर्मचारियों की सहनश्ीालता का ना ले परीक्षा-एच एस मिश्रा कहा जब तक मुख्यालय स्तर पर कोई फैसला न आ जाये तब तक बढे दर पर न ले किराया भिलाई। एचएससीएल भूतपूर्व कर्मचारी समिति के संयोजक एच.एस.मिश्रा ने एचएससीएल प्रबंधन द्वारा आवास किराये में की गई बेतहासा वृद्धि के मामले में भूतपूर्व कर्मचारियों की सहनशीलता की परीक्षा न लें। प्रबंधन की हठधार्मिता को दरकिनार कर मुख्यालय स्तर से जब तक कोई फैसला नही आ जाता, तब तक बढ़े हुए दर का किराया भुगतान नही किया जायेगा। एचएससीएल भूतपूर्व कर्मचारी समिति के संयोजक एच.एस.मिश्रा ने बताया कि बिना समिति के विश्वास में लिए आवास किराये में की गई बेतहाशा वृद्धि से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले कर्मचारियों एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी में प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। जबकि कोलकाता मुख्यालय का ही निर्देश था कि सेवानिवृत्ति कर्मचारियों से संबंधित किसी भी निर्णय को लागू करने के पहले भूतपूर्व कर्मचारी समिति को विश्वास में लिया जाना चाहिए। लेकिन इस बार आवास किराये में की गई दुगुनी से भी अधिक वृद्धि को लागू करने से पहले प्रबंधन ने समिति से चर्चा करना जरूरी नही समझा। श्री मिश्रा ने बताया कि एचएससीएल के स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति का प्रकरण अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। वही हाईकोर्ट ने आदेशित किया है कि जब तक स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले कर्मचारियों का बकाया वेतन और अंतिम भुगतान नही हो जाता, तब तक आवास किराया सामान्य रखा जाये। बावजूद इसके प्रबंधन ने तानाशाही रूख अपनाते हुए पूर्व कर्मचारियों के लिए प्रति वर्गफुट 1 रूपये 75 पैसे और गैर कर्मचारियों के लिए लागू 3 रूपये 50 पैसे के आवास किराये को क्रमश: 3 रूपये 50 पैसे और 7 रूपये प्रति वर्गफुट की दर से लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह किराया दर काफी ज्यादा है और समिति ने इसे लेकर एचएससीएल के स्थानीय कार्यालय का घेराव तक किया। स्थानीय प्रबंधन की ओर से कोलकाता मुख्यालय में किराया वृद्धि होने का हवाला देकर किसी भी तरह से राहत देने से साफ मना कर दिया। इस बीच पांच सदस्यी प्रतिनिधिमंडल को कोलकाता मुख्यालय जाकर मुख्यालय में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने पर सहमति बनी थी। लेकिन कोरोना के चलते घोषित लाकडाउन की वजह से यह संभव नही हो सका। श्री मिश्रा ने बताया कि इस मामले में 13 मई को समिति के एच.एस.मिश्रा और एन.के.झा एचएससीएल के स्थानीय कार्यालय में जीएम से मिलने गये थे। उनसे आग्रह किया गया कि कोलकाता मुख्यालय से किराया वृद्धि को लेकर अंतिम निर्णय आने तक पुरानी दर पर किराया भुगतान करने का अवसर प्रदान किया जाये। एन.के.झा व सत्यनारायण गुप्ता ने कहा कि बाद में निर्णय होने पर अंतर राशि जमा करा दी जायेगी। लेकिन जीएम ने कोलकाता मुख्यालय के द्वारा ही किराया वृद्धि किए जाने का हवाला देकर साफ इंकार कर दिया। एस.जे.कुरैशी व एसपी सिंह ने कहा कि एचएससीएल के सभी सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों से निवेदन किया है कि जब तक मुख्यालय स्तर से किराया वृद्धि को लेकर अंतिम निर्णय नही आ जाता तब तक बढ़ा हुआ किराया कोई भी न भुगतान करें। इसके लिए सभी ने शपथ लिया है। लेकिन पता चला है कि कुछ लोग चुपके-चुपके किराया जमा कर रहे है। ऐसे लोग अपने और परिवार के साथ धोखा कर रहे है जब कभी संघर्ष और एकता की बात होगी तो ऐसे लोगों की मदद कोई नही करेगा। लगभग 12 वर्षों से मकान का कोई भी मरम्मत कार्य नही हुआ। सभी मकान जर्जर हालत में है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि प्रबंधन को सिर्फ किराया से मतलब है, लोगों की जान से कोई लेना देना नही। आज पूरा देश दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में एचएससीएल प्रबंधन इस प्रकार का रवैय्या नही अपनाना चाहिए। सरकार लोगों को घर बना के दे रही है और एचएससीएल प्रबंधन पूर्व सेवानिवृत्ति कर्मचारी, अधिकारियों को बेघर करने पर आमदा है। जिसकी शिकायत हम पीएमओ सहित सभी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को करेंगे। जिसका समिति पूरजोर हर स्तर पर विरोध करेंगी। समिति से एच.एस.मिश्रा, एन.केझा, सत्यनारायण गुप्ता, एस.जे.कुरैशी, एसपी सिंह, बीडी झा, नरेश गिरी, किताबुद्रीन, सफीक खान सहित आदि लोग उपस्थित थे। 0000 उरला के राशन दुकान में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेसिंग का पालन दुर्ग। निगम के उरला पूर्व वार्ड के पार्षद बृजलाल पटेल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 57-58 उरला नगर निगम दुर्ग में राशन दुकान मात्र 1 ही है जिसमें वार्ड के करीबन 3000 राशन कार्ड हैं। महीने के 20 तारीख होने के बाद भी हितग्राहियों की भीड़ में कोई कमी नहीं आयी है, न ही सोषल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है, और ना ही शासन के निर्देषो का। इसके पूर्व भी पार्षद के व्दारा लाक सुराज में आवेदन देकर शासन प्रषासन को इस स्थिति से अवगत कराते हुए मांग की थी कि 57 एवं 58 के वार्डो की संख्या को देखते हुए अलग अलग राषन दुकानों की व्यवस्था करायी जावें, किन्तु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया । आज के परिवेष में यह स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। कोरोना संकट काल जिससे सारा विष्व इस महामारी से जूझ रहा है स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल स्थायी या अस्थायी रूप से वार्ड 57 के राषन दुकान को पृथक जगह में व्यवस्थित कराया जावें। ==== रामकली यादव ने आज फिर मानवता का परिचय दिया दुर्ग। पचरी पारा वार्ड के निवासी अनुवय बंछोर पिता राजेश बंछोर का महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड, पेट्रोल कार्ड, एक्सिस बैकं का एटीएम कार्ड, शॉपिंग कार्ड, पंजाब नेशनल बैक का एटीएम कार्ड, पेन कार्ड एवम् अन्य दस्तावेज जरूरी काकजाद दो दिन पहले भिलाई नेहरू नगर के आस.पास कही घुम गया था वह छाया पार्षद रामकली यादव को भिलाई जाते वक्त रास्ते पर पड़ा मिला। जिसे श्रीमति रामकली यादव ने घर वापस आते ही गुमे हुये व्यक्ति का घर पता कर उन्हे सम्मान पुर्वक उनका सामान लौटाया तथा आगे से आवश्यक चीजो को सभाल कर रखने कहा गया। 00000 कांग्रेस जिलाध्यक्ष कोसरे ने 5 किसानों को किया सम्मानित भिलाई । जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के तत्वाधान में भिलाई 3 सिरसागेट चौक में राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव जी के तैल चित्र को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत किया गया। जिसके तहत 5 किसानों को श्रीफल एवं गमछा भेंटकर उनके खाते 2500 रुपए समर्थन मूल्य की राशि का किस्त डलवाया गया। उसके पश्चात मुख्यमंत्री के सोच को पुन: आगे बढ़ाते हुए कोई भूखा न रहे इस मुहिम के तहत Óप्रवासी मजदूरोंÓ को भोजन एफलए ओआरएस घोलए म_ा वितरण किया गया। इस अभियान में जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे, सुजीत बघेल, मनोज मढ़रिया, एल बी वर्मा, प्रकाश लोहाना, राजेश बघेल, मोहन साहू, संतोष तिवारी, पप्पू चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, मिलिंद दानी, राहुल कुमार, श्रीकांत वर्मा, अरुण वर्मा, सतीश धुरंधर, डे साहब वर्मा, संजय साहू, उमेश बघेल, हरेंद्र बघेल, नीरज वैद्य, दुलारी वर्मा, कुमुद मढ़रिया, बिटावन वर्मा, कलिंद्री नायक, अशफाक अहमद, बी एन राजू, शरद यादव, नसीम खान, भूखंन भतरिया, तरनदीप, बबलू पाटिल, भोलू तिवारी, संजय बंछोर, रवि वर्मा आदि अपनी लगातार सेवा दे रहे हैं। 0000 फोटो भाजपा प्रवेश सांसद विजय बघेल के कार्यों से प्रभावित होकर विक्की शर्मा ने किया भाजपा में प्रवेश भिलाई । सांसद विजय बघेल के जनहित के कार्यों तथा व्यवहार कुशलता से प्रभावित होकर तथा राष्ट्रीय नमो सेना की प्रेरणा से किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा ने अपने साथियों के साथ भाजपा में प्रवेश कर लिया है। सांसद श्री बघेल ने भाजपा का गमछा पहनाकर विक्की शर्मा को पार्टी में प्रवेश दिलाया। सांसद विजय बघेल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी तथा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति व निर्देश पश्चात यह प्रवेश दिलाया। विक्की शर्मा ने कहा है कि उन्होंने भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी में प्रवेश किया है। उनका तथा उनके साथियों का भाजपा में प्रवेश करने पर भाजपा पाटन मध्य मंडल के अध्यक्ष खेमलाल देशलहरे, उत्तर मंडल पाटन के अध्यक्ष लोकमणि चन्द्राकर, राजा पाठक, पप्पु चन्द्राकर, नासिर भाई, निलेश, मोहित अग्रवाल, संतोष यादव, प्रदीप मल, रोहित तिवारी, बी संतोष, मयंक साहू, शशिकांत, दिलीप केशवानी, मनीष ताम्रकर, भास्कर तिवारी, इन्द्रजीत सिंह, संजय ंिसंह राठौर, सिद्धान्त सिंह, राजेश बिज इत्यादि ने स्वागत किया है। 0000 फोटो निगम ने की कार्यवाही अनुमति से अतिरिक्त निर्माण करने वाले पर निगम ने की कार्यवाही, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध निगम प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है! लॉक डाउन का फायदा उठाकर प्राप्त अनुमति से तीन गुना अधिक जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ आज अतिरिक्त निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुुवंशी ने अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है जिस पर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने कार्यवाही की है। जोन क्रमांक 02 वैशालीनगर क्षेत्र अंतर्गत घासीदास नगर में रविन्द्र वर्मा नामक व्यक्ति द्वारा अनुमति से अधिक जगह पर अतिक्रमण करते हुए निर्माण करते पाए जाने पर अतिरिक्त निर्माण के दीवार को ढहाने की कार्यवाही की गई। जोन 02 के एआरओ संजय वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण कर्ता व्यक्ति को उसके भूखंड पर 164 स्क्वेयर फीट पर मकान बनाने अनुमति दी गई थी, लेकिन उसने तीन गुना अधिक करीब 600 स्क्वेयर फीट जमीन पर मकान बनाते हुए अतिक्रमण करना प्रारंभ कर दिया, जिसकी सूचना मिलते ही जोन 02 के उप अभियंता निकहत सबरीन, अनिल शुक्ला सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दस्तावेजों का निरीक्षण करते हुए चल रहे निर्माण कार्य को तत्काल बंद कराया तथा अधिक भूखंड का निर्माण करते हुए पाए जाने पर अतिरिक्त निर्माण को हटाने की कार्यवाही की। ==== फोटो मनरेंगा इस प्रकार मिल रही है मनरेगा श्रमिकों को राहत काम खत्म होते ही कार्यस्थल पर ही पेमेंट कर रही बैंक सखियां दुर्ग। मनरेगा श्रमिकों का भुगतान अब मौके पर ही बैंक सखियों द्वारा किया जा रहा है। आसानी से भुगतान हो जाने से मनरेगा श्रमिकों के लिए काफी आसानी हो गई है। कोविड आपदा के इस दौर में मौके पर ही भुगतान हो जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है मनरेगा श्रमिकों के लिए इस नई सुविधा की शुरूआत दुर्ग जिले में हो चुकी है। पाटन, धमधा, दुर्ग विकासखंड में बैंक सखी सवेरे-सवेरे कार्यस्थल पर पहुंचकर श्रमिकों के खाते में अंतरित मजदूरी राशि का नगद भुगतान कर रही हैं। वर्तमान कठिन परिस्थितियों में यह मजदूरों के लिए बेहद राहत भरा कदम है। कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के कारण परिवहन सेवाएं बंद हैं। ऐसे में दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों के लिए बैंकों तक पहुंचना बहुत परेशानी भरा है। मनरेगा कार्यस्थल पर बैंक सखी की मौजूदगी ने इस मुश्किल को दूर कर दिया है। दुर्ग जिले में अभी संचालित 789 मनरेगा कार्यों में 67 हजार 608 मजदूर काम कर रहे हैं। जनपद पंचायत दुर्ग में 11 लाख 03 हजार, रू. राशि, जनपद पंचायत धमधा में 15 लाख 41 हजार रू. राशि, जनपद पंचायत पाटन में 83 लाख 86 हजार रू. राशि कुल 1 करोड 10 लाख 31 हजार राशि का मजदूरी भुगतान किया गया है। मनरेगा कार्यस्थलों पर बैंक सखियों के माध्यम से भुगतान की सुविधा मजदूरों के लिए बहुत सुविधाजनक है। खासतौर से उन क्षेत्रों में जहां बैंकों की संख्या कम है और गांव से दूर बैंक तक बार-बार जाना समय और श्रमसाध्य होने के साथ खर्चीला भी है। लॉकडाउन के कारण परिवहन सेवाओं पर बंदिश से बैंकों तक पहुंचना अभी और भी मुश्किल है। कार्यस्थल पर मजदूरी राशि के भुगतान से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में भी मदद मिल रही है। इससे वे बैंकों की भी? और लाइन में लगने की असुविधा से बच रहे हैं। बैंक पहुंचने पर कई बार लिंक फेल हो जाने या अत्यधिक भीड के कारण खाताधारकों का काम नहीं हो पाता और उन्हें दूसरे दिन दोबारा जाना प?ता है। इस तरह की परेशानियों से भी उन्हें जूझना नहीं पड़ रहा। उल्लेखनीय है कि बैंक सखियों का रोस्टर बनाकर अलग-अलग कार्यस्थलों पर अलग-अलग दिन यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से दुर्ग जिले में मनरेगा श्रमिकों को कुल एक करो? रूपए का मजदूरी भुगतान किया जा चुका है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में काम कर रहीं बैंक सखी पेंशन, मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी और किसान क्रेडिट कॉर्ड की राशि का भुगतान कर रही हैं। बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर तक जाकर उनकी जरूरत की रकम मुहैया करा रही हैं। बैंक सखियों के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं गांव और जरूरतमंदों के घर तक पहुंच रही हैं। इससे उन्हें छोटे-मोटे लेन-देन के लिए बार-बार बैंकों तक जाना नहीं प? रहा है। बैंक सखियों ने दुर्ग जिले में लॉकडाउन अवधि में 1 करोड 85 लाख रूपए का वित्तीय लेनदेन किया है। ::000:: फोटो कोरोना टेस्ट जिला न्यायालय दुर्ग में हुआ कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में रैपिड टेस्ट दुर्ग । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर के सभागार में न्यायाधीशों, बार संघ के पदाधिकारियों, न्यायालीन कर्मचारियों, विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों का कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बद्ध में रैपिड टेस्ट कराया गया। आज 20 लोगो का रैपिड टेस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जिनकी रिपोर्ट एक सप्ताह पश्चात संबंधित के मोबाइल पर प्राप्त होगी। जिला न्यायालय परिसर में रैपिड टेस्ट कराये जाने हेतु माननीय श्री गोविन्द कुमार मिश्रा, अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा विशेष रूचि लिया गया तथा उनके मार्गदर्शन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के सचिव श्री राहुल शर्मा के द्वारा मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी से चर्चा एवं पत्र प्रेषित किया गया। सर्वप्रथम रैपिड टेस्ट माननीय श्री गोविन्द कुमार मिश्रा, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा कराया गया। रैपिड टेस्ट करने हेतु जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अनुशा सिंह, श्री अघन सिंह लैब टेकनिशियन, श्री रिखी राज साहू वार्ड बॉय ने अपनी उपस्थिति दी। उनके सहयोग से ही कार्य सम्पादित किया गया। ::000:: फोटो जुर्माना आकाशगंगा सब्जी मंडी में सडक बाधा करने वाले पर हुई कार्यवाही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों से वसूले जुर्माना दुर्ग। आकाशगंगा थोक सब्जी मार्केट मे आज प्रात: सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले तथा अधिक देर तक वाहन ख?ा कर स?क बाधा करने वाले मोबाइल एवं सब्जी व्यवसायी से जुर्माना वसूला गया। रोजाना प्रात: कॉल से निगम के अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी आकाश गंगा सब्जी मार्केट में व्यवस्था बनाने के तहत उपस्थित होते है, इस थोक सब्जी बाजार पर निगम सतत निगरानी रख रही है। सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने पूरी तरह से अधिकारीध्कर्मचारी मुस्तैद है आने जाने वाले क्रेता एवं विक्रेताओं पर नजर है, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा सहित राजस्व विभाग की टीम यहां पर सुबह से निगरानी रखने मौजूद रहते है। आज निरीक्षण के दौरान ऐसे व्यवसायी जो ब?े वाहनों को अधिक समय तक खड़ा कर स?कबाधा कर रहे थे उनसे 2000 रुपए जुर्माना वसूला गया, टीम के निरीक्षण के दौरान रोहित मोबाइल दुकान के संचालक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था जिस पर 2000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा संजय नगर, सर्कस मैदान, स्मृति नगर, राधिका नगर, नेहरु नगर सहित लक्ष्मी मार्केट सुपेला का निरीक्षण किया गया। आकाश गंगा सब्जी मंडी में खरीदारी करने आने वाले क्रेताओ के मास्क को भी देखा जा रहा है जो क्रेता मास्क नहीं पहन कर आ रहे हैं उन्हें हिदायत देकर मास्क पहनने कहा जा रहा है। निगम के अधिकारी/कर्मचारी सब्जी मंडी में आने वाले लोगों को मास्क लगाकर प्रवेश की जांच करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही है। सुबह 4:00 बजे से तैनात रहकर व्यापारियों को प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन करवा रही है तथा नियम विरुद्ध कार्य कर रहे व्यापारियों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। अधिक समय तक मंडी परिसर में ब?े एवं मंझोले वाहन ख?े करने वाले व्यापारियों से अब तक 10000 रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है साथ ही बिना मास्क पहनकर आए हुए लोगों को भी समझाइश देकर अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की जा रही है। निर्धारित समय के पश्चात भी मंडी का निरीक्षण किया जा रहा है। निगम की अपील उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने मंडी व्यापारियों से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान नियमों का पालन करें, वाहनों को मंडी परिसर से बाहर पार्किंग करें, आपसी खरीदारी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क लगाकर ही मंडी में प्रवेश करें! 000 फल ठेले वालों ने किया सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन तो निगम ने की अर्थदंड की कार्यवाही, भिलाई। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के तहत बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर तथा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। जोन 03 के राजस्व विभाग की टीम ने सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले 16 फल ठेले वालों से अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही आज की। निगम के सभी जोन के राजस्व विभाग की टीम सार्वजनिक स्थान पर मास्क या अन्य कोई उपाय से मुंह को कवर किए बिना निकलने वाले तथा दुपहिया वाहनों में अधिक सवारी लेकर चलने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड की कार्यवाही कर रही है। निगम की टीम बाजार क्षेत्र मे दुकानों व ग्राहकों का निरंतर निरीक्षण कर रहे है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर रहे है। लोगों के अधिक आवागमन वाले चैक चैराहों पर नजर रखी जा रही है। पिछले दो दिनों में निगम के विभिन्न क्षेत्रों मे 41 लोगों से 5600 रुपए अर्थदंड वसूला गया। आज जोन 03 के राजस्व विभाग की टीम ने सुभाष मार्केट का निरीक्षण किए जहां ठेले में फल विक्रय करने वालों द्वारा भी? लगाकर व्यवसाय करते हुए पाया गया, जिस पर सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन करने पर फल मार्केट में ऐसे 16 लोग जो ठेले में फल विक्रय करते है उनसे 2100 रूपए अर्थदंड वसूला गया। आज मास्क एवं सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन की कार्यवाही में जोन क्रं. 01 नेहरू नगर क्षेत्र में 08 लोगों से 1600, जोन क्रं. 02 वैशालीनगर में 16 लोगों से 1400, जोन क्रं. 03 मदरटेरेसा नगर क्षेत्र में 17 लोगों से 2600 रूपए अर्थदंड की वसूल की गई। ::000:: फोटो सौर उर्जा सौर सुजला योजना में तेजी से हो रही लक्ष्य प्राप्ति दुर्ग। छ.ग. शासन द्वारा विद्युत पहुंच विहीन कृषकों के बोरवेल में सिंचाई सुविधा मुहैया कराये जाने एवं गौठानो/चारागाहों में मवेशियों हेतु पेयजल एवं चारा हेतु जल सौर संयंत्र के माध्यम से उर्जीकरण कर सोलर पंप स्थापित किये जाने हेतु सौर सुजला योजना फेस -04 का संचालन किया जा रहा है। सौर सुजला योजना फेस -04 अंतर्गत वर्तमान में कृषकों को 95 प्रतिशत तक की शासकीय अनुदान शासन द्वारा दिया जा रहा है। इस योजना से विद्युत पहुंचविहीन बोरवेल वाले कृषकों को सौर संयंत्र के माध्यम से पंप संचालन कर लाभान्वित किया जा रहा है। जिससे कृषकों की आर्थिक स्थिति में बहुत अधिक सुधार हो रहा है। सौर सुजला योजना फेस-04 में जिला दुर्ग को कृषक एवं शासकीय गौठानों में सोलर पंप स्थापना हेतु 315 नग का लक्ष्य आबंटित हुआ है। आबंटित लक्ष्य के विरूद्ध शतप्रतिशत स्वीकृति आदेश जारी किये जा चुके है, तथा कुल 68 नग (54 कृषक मूलक एवं 14 नग गौठानो/चारागाहो) सोलर पंपों का स्थापना कार्य पूर्ण किये जा चुके है, तथा शेष 247 पंपों हेतु स्थापना कार्य जैसे स्ंलवनजए खढढा खुदाई एवं निर्माण सामग्री व्यवस्था की कार्यवाही प्रगतिरत है। सौर सुजला योजना के माध्यम से कृषको को सोलर पंप की स्थापना विद्युत विहीन क्षेत्रों में प्रदान कर कृषि कार्य हेतु दिया जा रहा है, तथा गौठान/चारागाह में सोलर पंप की स्थापना कार्य कर मवेशियों हेतु पेयजल एवं चारा की व्यवस्था हेतु निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की रही है। साथ ही साथ भूमिगत जलस्त्रोत के संरक्षण एवं संवर्धन में यह काफी कारगार सा
दुर्ग। एक सप्ताह के अंतराल में ही दुर्ग नगर निगम के चार निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सतीश देवांगन, बबीता यादव व हेमेश्वरी निषाद के बाद वार्ड क्रमांक 15 से निर्दलीय पार्षद उषा ठाकुर ने भी विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में अपना भरोसा जताते हुए कांग्रेस प्रवेश कर लिया। श्रीमती ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस की रीति नीति के साथ ही कोरोना संकट के दौरान विधायक वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में दुर्ग निगम ने जिस तरह जनहित के कार्य किए व वायरस के रोकथाम का सार्थक प्रयास किया उससे वे प्रभावित हैं। विधायक अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से कार्य कर रही है जिससे अन्य दलों के जनप्रतिनिधियों का झुकाव कांग्रेस के प्रति होना स्वाभाविक है। आने वाले समय में और भी लोग कांग्रेस से जुड़ेंगे |
इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, अल्ता? अहमद, राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय मौजूद थे।