देश दुनिया

1.9 million children India Bangladesh risk due to cyclone amphan according to UNICEF | अम्फान के कारण भारत, बांग्लादेश में 1.9 करोड़ लाख बच्चे खतरे में: यूनिसेफ | nation – News in Hindi

कोविड-19 के बाद 'अम्फान' से खतरे में भारत, बांग्लादेश में 1.9 करोड़ लाख बच्चे: यूनिसेफ

कोविड-19 के कारण चक्रवात ‘अम्फान’ का लोगों पर अधिक प्रभाव पड़ सकता है. (फोटो साभारः PTI)

यूनिसेफ ने कहा कि वह इस बात को लेकर भी चिंतित है कोविड-19 के कारण चक्रवात ‘अम्फान’ का लोगों पर अधिक प्रभाव पड़ सकता है. जिन लोगों को अस्थायी शिविरों में भेजा गया है, वहां भी कोविड-19 और अन्य संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है.

संयुक्त राष्ट्र. यूनिसेफ (Unicef) ने चेतावनी दी है कि भारत और बांग्लादेश में चक्रवात ‘अम्फान’ से अचानक बाढ़ आने और भारी बारिश होने के कारण कम से कम 1.9 करोड़ बच्चे खतरे का सामना कर रहे हैं. साथ ही, पश्चिम बंगाल के सीधे तौर पर इस तूफान की चपेट में आने की आशंका है.

चक्रवात के बुधवार को पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचने से तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है. चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. भारत में तीन और बांग्लादेश में सात लोगों की मौत हुई है.

बच्चों पर पड़ा सीधा प्रभाव
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ आने से भारत और बांग्लादेश में कम से कम 1.9 करोड़ बच्चे खतरे का सामना कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में 1.6 करोड़ बच्चों सहित पांच करोड़ से अधिक लोग रहते हैं और चक्रवात से उनके सीधे तौर पर प्रभावित होने की आशंका है.कोविड-19 के कारण ज्यादा खतरा

यूनिसेफ ने कहा कि वह इस बात को लेकर भी चिंतित है कोविड-19 के कारण चक्रवात ‘अम्फान’ का लोगों पर अधिक प्रभाव पड़ सकता है. जिन लोगों को अस्थायी शिविरों में भेजा गया है, वहां भी कोविड-19 और अन्य संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है. यूनिसेफ की दक्षिण एशिया क्षेत्र की निदेशक जीन गोह ने कहा, ‘हम स्थिति का आकलन करना जारी रखेंगे. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बच्चों और उनके परिवारों की सुरक्षा एक प्राथमिकता है और यह अच्छी बात है कि अधिकारियों ने कोविड-19 से निपटने के लिए योजना बनाई है.’’

 

ये भी पढ़ेंः-
कोरोना की ‘संजीवनी बूटी’ बनीं ये 5 दवाइयां, दुनिया भर में ठीक हो रहे मरीज
यूएस में कोरोना वॉरियर्स की सेवा में जुटा सिख समुदाय, अस्पतालों में डिलीवर कर रहा है पिज्जा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 6:54 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button