देश दुनिया
लद्दाख में तनाव पर बोला भारत- चीनी सैनिकों ने भारतीय बलों की गश्त में बाधा डाली | india says chinese troops obstruction on indian soldiers patroling in ladakh region | nation – News in Hindi


चीन के सैनिकोंं ने डाली बाधा.
विदेश मंत्रालय ने भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे पर कहा कि भारतीय सैनिक भारत की सीमा के भीतर ही गतिविधियां कर रहे हैं.
नई दिल्ली. भारत और चीन (India China) के बीच लद्दाख (Ladakh) में विवाद के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी है. मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय सैनिक सीमा क्षेत्र से भली-भांति परिचित हैं, चीनी सैनिकों ने भारतीय बलों द्वारा की जा रही गश्त में बाधा डाली. विदेश मंत्रालय ने भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे पर आगे कहा कि भारतीय सैनिक भारत की सीमा के भीतर ही गतिविधियां कर रहे हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सैनिक सीमा सुरक्षा के लिये निर्धारित प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करते हैं. दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हैं, हम चीन के साथ लगी सीमा पर शांति बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 6:20 PM IST